Agra Shocker: खेत में कीटनाशक मारकर लौटे किसान ने घर पहुंचकर बिना हाथ धोयें खाया खाना, शरीर में फैला जहर, हुई मौत, आगरा की घटना से परिवार में मातम
Representational Image | Pixabay

आगरा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुई ये घटना बेहद चौंकाने वाली है. बिना हाथ धोए खाना खाने से 27 साल के कन्हैया नाम के किसान की मौत हो गई.खेतों में कीटनाशक छिड़कने के बाद उसने बिना हाथ धोए खाना खा लिया, जिससे कीटनाशकों में मौजूद जहरीले रसायन उसके पेट में चले गए और उसकी मौत हो गई.युवक की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है और इलाके में शोक व्यक्त किया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के मथुरा के 27 वर्षीय कन्हैया ने पूरा दिन खेत में काम किया, फसल में कीटनाशक दवा का छिड़काव का काम  किया, उसने हाथ नहीं धोये. वह घर गया और खाना खाया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. मथुरा के महावन कस्बे में वह रहता था.ये भी पढ़े:VIDEO: महाकुंभ जानेवाली बस हाईटेंशन तार की चपेट में आई, 4 लोग गंभीर रूप से झुलसे, आगरा के गढ़कापुरा गांव में मची चीख पुकार

पत्नी ने खाना खाने से पहले हाथ धोने को  कहा था

जानकारी के मुताबिक़ कन्हैया जब घर पहुंचा तो उसकी पत्नी ने उसे खाना खाने से पहले हाथ धोने के लिए कहा था. लेकिन उसने पत्नी की बात नहीं मानी. उसने कीटनाशक मारनेवाले हाथों से ही खाना और केमिकल पेट में जाने से उसकी मौत हो गई.

पुलिस का बयान

महावन पुलिस के मुताबिक भोजन के बाद कन्हैया की तबीयत बिगड़ गई. उसे तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.शव का पोस्टमार्टम कराया गया, बाद में पुलिस ने शव परिवार को सौंप दिया. पुलिस अधिकारी रंजना ने इस घटना के बाद नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है.उन्होंने कीटनाशक का प्रयोग करने के बाद हाथ-पैर धोने की सलाह दी है.