चंडीगढ़: हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) से एक नाबालिग लड़की के साथ रेप (Rape) का मामला सामने आया है. सेक्टर-16 स्थित एक प्राइवेट अस्पताल (Private Hospital) में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने बीमार पिता का डायलिसिस कराने (Dialysis Treatment) आई थी. अस्पताल में काम करने वाला एक कर्मचारी उसके साथ रेप किया. पीड़िता के साथ घटित इस घटना के बाद पिता के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट (Pocso Act ) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 24 वर्षीय राज किशोर (Raj Kishore) के रूप में हुई है. वह अस्पताल में हाउसकीपिंग सुपरवाइजर हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी नाबालिग को किसी काम के बहाने से उसे बीते शनिवार को बेसमेंट में ले गया. नाबालिग उसके बहकावे में आ भी गई और उसके साथ बेसमेंट में चली गई. वहां पर वह मौके का फायदा उठाकर उसके साथ रेप किया और वहां से वह फरार हो गया. वारदात के बाद पीड़िता ने उसके साथ घटित आपबीती अपने पिता से बताई. पिता के शिकायत के बाद पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढ़े: UP: प्रयागराज हॉस्पिटल के 4 डॉक्टरों पर इलाज के दौरान महिला के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप, पीड़िता की हुई मौत
पुलिस आयुक्त ओपी सिंह (OP Singh) के अनुसार घटना के बाद आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. इसके साथ ही आरोपी की पहचान के लिए टीम का गठन करने के बाद अस्पताल में लगे सीसीटीवी का की जांच की गई. सीसीटीवी में आरोपी की पहचान होने के बाद उसे शनिवार को गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया है. जहां से अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासात में भेज दिया है. वहीं पुलिस ने मामले में पीड़ित परिवार का बयान लेने के बाद नाबालिग लड़की को काउंसलिंग के लिए भेज दिया है. क्योंकि घटना के बाद वह डरी और सहमी हुई हैं.













QuickLY