ओडिशा में आज 'फैनी' तूफान के दस्तक देने की आशंकाएं जताई जा रही हैं. ओडिशा के तटीय क्षेत्र में तेज हवाओं और बारिश की वजह से 12 लाख लोगों को प्रदीप जगतसिंहपुर शेल्टर होम पहुंचा दिया गया है. शेल्टर में लोगों को खाना खिलाने के लिए 5000 किचन चलाए जा रहे हैं. आज पुरी में भूस्खलन होने की आशंका भी जताई जा रही है. वहां के लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है. मौसम विभाग ने बुधवार को चेतावनी जारी की थी और कहा था कि फैनी बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है. शुक्रवार को जब यह तूफान ओडिशा तट पर पहुंचेगा तो इस दौरान हवाओं की गति 175-205 किमी प्रतिघंटे की हो सकती है. इसके गोपालपुर और चांदबली के बीच से गुजरने की आशंका है. तूफान फैनी की आशंकाओं की वजह से ईस्ट कोस्टर्न रेलवे ने 1 मई से अब तक 147 ट्रेनें रद्द कर दी हैं.
विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश): मछलीपट्टनम, कृष्णापटनम, निजामपट्टनम, काकीनाडा और वदारेवु बंदरगाहों पर हाई अलर्ट जारी कर दिए गए हैं. मौसम विभाग ने मछुआरों को गहरे समुद्र में न जाने की सलाह दी है. खासकर 2 मई से 4 मई के बीच. मौसम भाग ने पूरे ओडिशा में वार्निंग जारी कर दी है. नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स के मुताबिक 47 राहत और बचाव कार्य टीमों की तैनाती कर दी गई है. इनमें पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र, तमिलनाडु और केरल के अतिसंवेदनशील तटीय इलाकों समेत 25 स्थान शामिल हैं. यहां के लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.
Odisha: People take refuge in a shelter in Paradip of Jagatsinghpur. Over 1 million people have been evacuated from vulnerable districts in last 24 hrs & about 5000 kitchens are operating to serve people in shelters. #CycloneFani is expected to make a landfall in Puri dist today. pic.twitter.com/Hp3oXhkPSB
— ANI (@ANI) May 3, 2019
HR Biswas, Director, Met Dept, Bhubaneswar: The impact of landfall process has started. Fani will make a landfall between 8-11 am. In the morning at 6:31 AM it was 70 km south-southwest of Puri, it is moving now. #CyclonicStormFANI pic.twitter.com/1eUfqYCXXl
— ANI (@ANI) May 3, 2019
#WATCH Odisha: Strong winds and rainfall hit Puri. #CycloneFani is expected to make a landfall in Puri district today. Visuals from near Puri Beach. pic.twitter.com/Wc9i851CNY
— ANI (@ANI) May 3, 2019
#WATCH Odisha: Strong winds hit Bhubaneswar. #CycloneFani is expected to make a landfall in Puri district today and continue till noon. pic.twitter.com/Y90eUyxmke
— ANI (@ANI) May 3, 2019
यह भी पढ़ें: तूफान 'फानी' मचा सकता है भयंकर तांडव, ओडिशा के 10 हजार गांव और 52 शहर, 223 ट्रेनें रद्द
आपको बता दें कि भुबनेश्वर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से बसें सुबह 5 बजे से आधे घंटे या उससे कम अंतराल पर उपलब्ध होंगी. 15 और बसें उपलब्ध रहेंगी और स्थिति की मांग होने पर उन्हें तैनात किया जाएगा.