नई दिल्ली: अपने बेबाक फैसलों के लिए पहचाने जाने वाले चुनाव आयोग के पूर्व मुख्य आयुक्त टीएन शेषन (TN Seshan) के निधन की झूठी खबर फिर फैली है. दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर शेषन की मौत की अफवाह वाली पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर टीएन शेषन को श्रद्धांजलि दी जा रही है. हालांकि कई लोगों ने इसे अफवाह करारा देते हुए शेषन के पूरी तरह से स्वस्थ्य होने की जानकारी दी हैं.
गौरतलब हो कि पिछले साल भी अप्रैल महीने में भारत के सबसे कड़क चुनाव आयुक्त (Election commissioner) टीएन शेष के मृत्यु की झूठी खबरे फैली थी. हालांकि तब उनकी पत्नी जयलक्ष्मी का देहांत हुआ था. वह बीते कुछ समय से अपनी पत्नी जयलक्ष्मी के साथ चेन्नै के एक ओल्ड ऐज होम में रह रहे थे.
टीएन.शेषन नहीं रहे।वे रिटायरमेंट के बाद एक वृद्धाश्रम में सपत्नीक रह रहे थे।एक आदर्श जीवन था उनका।कल पत्नी ने उनका साथ छोड़ा आज वे स्वयं स्वर्गस्त हो गये। शेषन दम्पति निः संतान थे। उन दोनों को विनम्र श्रद्धांजलि।ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दे। ओम् शान्ति शान्ति शान्ति। pic.twitter.com/fkADvd0NOK
— चौकीदार (@Hindu_0) April 8, 2019
पूर्व CEC टीएन शेषन नहीं रहे। अभी इस पद पर एक केंचुए को देखकर उन्हें शायद जीने की इच्छा नहीं रही। भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें।
— Harihar Jha (@HariharJha7) April 8, 2019
देश में चुनाव सुधारों का चेहरा कहे जाने वाले पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन के निधन की अफवाह अचानक सोशल मीडिया पर तैरने लगी। इसके बाद कई लोगों ने तो उन्हें ट्विटर पर श्रद्धांजलि भी दे डाली। हालांकि सही खबर... https://t.co/THWZm48aDx
— Pandit Mange Ram (@PanditMangeRam) April 8, 2019
आदर्श प्रशासक के साथ आदर्श #जीवनसाथी भी सिद्ध हुए पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन|
कल उनकी पत्नी ने साथ छोड़ा था । आज श्री शेषन भी अलविदा कह गये| यह आदर्श दम्पति भौतिकता से बिलकुल दूर बृद्धाश्रम में रहते थे । इन्हें कोई संतान न थी ।
सादर नमन ।।
— Ajay Raj Mishra (@Ajayrajmishra5) April 7, 2019
1955 बैच के आईएएस अधिकारी रहे टीएन शेषन 1990-96 तक देश के मुख्य चुनाव आयुक्त थे. नब्बे के दशक में तमिलनाडु काडर के आईएएस अधिकारी टीएन शेषन ने अपने कार्यकाल के दौरान चुनावी दिशा ही बदल दी थी. देश का चुनाव आयुक्त रहने के दौरान उन्हें कई सुधारों का श्रेय दिया जाता है. टीएन और शेषन और जयलक्ष्मी की कोई संतान नहीं है. माना जाता है कि इसी के चलते दोनों ने ओल्ड ऐज होम में रहने का फैसला लिया था.