Noida Fake Call Centre Video: अमेरिका के नागरिकों से ठगी करनेवाले फेक कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 76 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सेक्टर -63 में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. इस मामलें में पुलिस ने 76 लोगों को गिरफ्तार किया है.
नोएडा, उत्तर प्रदेश: नोएडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सेक्टर -63 में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. इस मामलें में पुलिस ने 76 लोगों को गिरफ्तार किया है.इनके पास से पुलिस ने 58 लैपटॉप, 45 चार्जर, 2 राउटर, 45 हेडफोन, 24 मोबाइल फोन और एक एप्पल मैकबुक बरामद किया है.
जानकारी के मुताबिक़ ये गैंग इंस्टा सॉल्यूशन के नाम से एक फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था. जिसमें अमेरिका के नागरिकों के साथ ठगी की जा रही थी. बताया जा रहा है की ये गैंग अब तक 1,500 से ज्यादा लोगों को ठग चूका है. गैंग खासकर विदेशी लोगों को अपना निशाना बनाता था. जिससे की यहांपर कोई कंप्लेंट रजिस्टर न हो सके. ये भी पढ़े:Noida: फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़! बैंक लोन और बीमा पॉलिसी बेचकर लोगों को लगाते थे चूना
नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़
जानकारी के मुताबिक़ इस गैंग के लोग अमेरिका के नागरिकों के कंप्यूटरों में एक बग भेजते थे. जिसके कारण उनके कंप्यूटर की स्क्रीन नीली हो जाती थी. इसके बाद स्क्रीन पर एक हेल्पलाइन नंबर भेजा जाता था और पीड़ित दिए गए नंबर पर कॉल करता था तो उसे ये कर्मचारी माइक्रोसॉफ्ट, का कर्मचारी बताकर उनसे इसे ठीक करने के लिए 99 डॉलर तक की मांग करते थे. ये पेमेंट ये लोग गिफ्ट कार्ड के माध्यम से लिया करते थे.
इस बारें में डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया की सीआरटी पुलिस और सेक्टर-63 की कार्रवाई के अंतर्गत एक यूएस नागरिक से ठगी करनेवाले फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया गया है.इसमें 76 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कॉल सेंटर के 4 संचालकों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनमें 9 महिलाएं भी शामिल है.
ये लोग ईमेल ब्लास्ट कराते थे. इसके बाद यूएस के लोगों के कंप्यूटर की स्क्रीन नीली हो जाती थी और दिए गए नंबर पर कॉल करने पर ये लोग खुद को माइक्रोसॉफ्ट का कर्मचारी बताकर 99 डॉलर वसूलते थे. ये यूएस के समय के हिसाब से काम करते थे. इन लोगों की सैलरी 15 से लेकर 25 हजार रूपए रहती थी और किसी भी यूएस के सिटीजन से फ्रॉड करने पर इनको इंसेंटिव मिलता था. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @IshuSonu1 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.