Fact Check: भारत में 15 अप्रैल तक कोरोना से होगी 50 हजार लोगों की मौत? डब्लूएचओ का फेक वीडियो हुआ वायरल
फेक न्यूज (File Image)

नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं और हालात फिर बिगड़ रहे हैं. कोविड-19 (COVID-19) महामारी के कारण हर तरफ खतरा बढ़ गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर कई तरह की अफवाहे तेजी से फैल रही है. जिसमें किये गए भ्रामक और डरावने दावों से लोगों में दहशत फैल रही है. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिस पर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्लूएचओ) ने बयान जारी किया है. Fact Check: केंद्र सरकार 10 करोड़ लोगों को 3 महीने के लिए दे रही फ्री इंटरनेट सर्विस, PIB से जानें खबर की सच्चाई

कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर डब्लूएचओ के नाम से एक फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया गया है कि 15 अप्रैल तक भारत में 50,000 लोगों की मौत कोरोना वायरस की चपेट में आने से होगी. विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण-पूर्व एशिया (SEARO) के क्षेत्रीय कार्यालय ने इसका खंडन किया है और कहा है कि डब्लूएचओ ने ऐसी कोई चेतावनी कभी जारी ही नहीं की है. यह फेक न्यूज है.

उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 96,982 नए मामले दर्ज होने के बाद मंगलवार तक मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,26,86,049 हो गई है. इससे एक दिन पहले सोमवार को देश में कोरोना के 1 लाख से ज्यादा 1,03,558 नए मामले दर्ज हुए थे. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और पंजाब में रोज तेजी से मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसके चलते केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पंजाब के 50 जिलों में 50 हाई-लेवल मल्टी-डिसिप्लिनरी पब्लिक हेल्थ टीमें भेजी हैं.

अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के एक्टिव मामले अब बढ़कर 7,88,223 हो गए हैं, जो कि कुल मामलों का 6.21 प्रतिशत है, वहीं रिकवरी दर घटकर 92.48 प्रतिशत हो गई है. देश में 446 मौतें होने के बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,65,547 हो गया है. अब मृत्यु दर 1.30 फीसदी है. अब तक कुल 1,17,32,279 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार 25 अप्रैल तक 25,02,31,269 कोरोना टेस्ट किए जा चुके थे. वहीं 16 जनवरी से शुरू हुए सामूहिक टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 8.31 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Fact check

Fact Check: भारत में 15 अप्रैल तक कोरोना से होगी 50 हजार लोगों की मौत? डब्लूएचओ का फेक वीडियो हुआ वायरल
Claim :

डब्लूएचओ ने चेतावनी दी है कि भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आने से 15 अप्रैल तक 50,000 लोगों की मौत होगी.

Conclusion :

डब्लूएचओ ने इसे फेक खबर बताया है.

Full of Trash
Clean