Fact Check: केंद्र सरकार 10 करोड़ लोगों को 3 महीने के लिए दे रही फ्री इंटरनेट सर्विस, PIB से जानें खबर की सच्चाई
वायरल फेक मैसेज (Photo Credits ANI)

Fact Check: देश में तेजी के साथ फैलते कोरोना महामारी के बीच सोशल मीडिया पर फेक खबरों (Fake News) की बाढ़ सी आ गई. कुछ इसी तरह से सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी के साथ वायरल हो रही है. यह मैसेज सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हॉट्सऐप पर वायरल हो रही है. वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार 3 महीने के लिए 100 मिलियन उपयोगकर्ताओं को मुफ्त इंटरनेट सेवा प्रदान कर रही है. जिसका आप लाभ उठा सकते हैं. हालांकि इस वायरल मैसेज को पीआईबी (PIB) ने फेक बताया है. जानते हैं कि वायरल मैसेज में क्या लिखा है. यह

तीन महीने तक इंटरनेट सेवा फ्री में देने को लेकर व्हॉट्सऐप पर शेयर किए जा रहे है इस वायरल मैसेज में कहा गया है कि भारत सरकार ऑनलाइन पढ़ाई के लिए 100 मिलियन उपयोगकर्ताओं को 3 महीने के लिए फ्री इंटरनेट सर्विस दे रही हैं. इसके साथ ही इस मैसेज में कहा गया है, अगर आपके पास जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया का सिम कार्ड है तो आप इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. वहीं आगे लिखा है कि मैंने फ्री रिचार्ज पाया, आप भी कर सकते हैं. वहीं इस मैसेज को जब पीआईबी की तरफ से चेक किया गया तो पाया गया यह फेक खबर है. जिसके बाद पीआईबी की तरफ से ट्विट कर कहा गया कि भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई हैं. यह भी पढ़े: Fact Check: अपनी 196वीं वर्षगांठ पर कैडबरी कंपनी हर किसी को 500 चॉकलेट वाला बास्केट दे रही है फ्री? जानें इस वायरस मैसेज की सच्चाई

वायरल हो मैसेज में इसके साथ नीचे एक नोट लिखा गया है. जिसमें बताया गया कि नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप रिचार्ज प्राप्त किया जा सकता है. वायरल मैसेज में इस ऑफर को अप्रैल 2021 तक के लिए वैलिड भी बताया गया है. लेकिन पीआईबी फैक्टचेक ने इस खबर को फर्जी बताकर लोगों को ऐसे मैसेज पर  विश्वास नहीं करने को कहा है.

लेटेस्टली मीडिया भी आपसे अनुरोध करता है कि जब तक आप सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस तरह के मैसेज की सत्यता जांच न लें तब तक इस तरह के खबरों पर भरोसा ना करे और किसी को भेजने से बचे.

Fact check

Fact Check: केंद्र सरकार 10 करोड़ लोगों को 3 महीने के लिए दे रही फ्री इंटरनेट सर्विस, PIB से जानें खबर की सच्चाई
Claim :

सरकार 10 करोड़ उपभोक्ताओं को 3 महीने के लिए फ्री इंटरनेट सेवा दे रही है

Conclusion :

पीआईबी ने इस खबर को फेक बताया है.

Full of Trash
Clean