नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने गुरुवार को फिर कहा कि अगर उन पर लगे आरोप साबित होते हैं तो वह खुद को फांसी लगा लेंगे. उन्होंने कहा, ''...पहले उनकी (प्रदर्शनकारी पहलवानों की) कुछ और मांग थी और बाद में उन्होंने कुछ और मांग की. वे अपनी मांगों और भाषा को लगातार बदल रहे हैं. मैंने कहा था कि अगर एक मामला भी मेरे खिलाफ साबित होता है, मैं फांसी लगा लूंगा...मैं अपने बयान पर कायम हूं...'
बीजेपी सांसद ने कहा, 'दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. मैंने पहले दिन कहा था कि अगर एक भी प्रकरण मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा. मैं आज भी अपने उसी बात पर कायम हूं. मेरा सभी से अनुरोध है कि आप पुलिस की जांच का इंतजार कीजिए.'
देखें Video:
#WATCH | Former WFI chief and BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh says, "...First they (protesting wrestlers) had some other demand & later they demanded something else. They are changing their demands and language continuously. I had said that if even one case against me gets… pic.twitter.com/oKR1KtUQYx
— ANI (@ANI) June 1, 2023
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "चार महीने हो गए हैं और वे चाहते हैं कि मुझे फांसी दी जाए. सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है, इसलिए वे मंगलवार को हरिद्वार में एकत्र हुए और अपने पदक गंगा में विसर्जित करने की धमकी दी. इससे वह सजा नहीं मिलेगी जो वे मेरे लिए चाहते हैं. यह सब इमोशनल ड्रामा है."
उन्होंने कहा, 'मैं बराबर पूछ रहा हूं कि ये सब कब हुआ, कहां हुआ और किसके साथ हुआ. चार महीने हो गए, मेरे ऊपर आरोप लगाए हुए, लेकिन एक भी सबूत मेरे खिलाफ नहीं दिया गया. मैं आज भी कह रहा हूं कि अगर एक भी आरोप सिद्ध हुआ तो खुद फांसी पर लटक जाऊंगा.'
सिंह ने कहा, "यदि आपके (पहलवानों) के पास कोई सबूत है, तो इसे अदालत में पेश करें और मैं किसी भी सजा को स्वीकार करने के लिए तैयार हूं. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. अगर पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों में कोई सच्चाई होती तो मुझे गिरफ्तार कर लिया जाता."
इस बीच भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने पहलवानों के मुद्दे पर चर्चा के लिए गुरुवार को मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुलाई है. टिकैत मंगलवार को पहलवानों को अपने पदक गंगा नदी में नहीं डुबाने के खिलाफ मनाने के लिए हरिद्वार गए थे. उन्होंने भाजपा सांसद के खिलाफ उनके विरोध को समर्थन देने की घोषणा की.