नई दिल्ली, 28 अगस्त : उत्तर पश्चिमी दिल्ली के आजादपुर में एक फाइनेंस कंपनी में एक महिला टेलीकॉलर की उसके नियोक्ता ने उसके शादी के प्रस्ताव को ठुकराने के बाद उसका गला काटकर हत्या कर दी. आरोपी गौरव पहले से शादीशुदा था लेकिन वह मृतक की पहचान दीपू (23) से शादी करने के लिए मजबूर कर रहा था. शनिवार की शाम उसने धारदार हथियार से उसका गला काट दिया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें शाम करीब सात बजे इस संबंध में एक पीसीआर कॉल आई कि केवल पार्क स्थित एक कार्यालय की दूसरी मंजिल पर एक महिला खून से लथपथ पड़ी थी. तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और देखा कि पीड़िता खून से लथपथ पड़ी है. उसका गला कटा हुआ मिला. यह भी पढ़ें : नोएडा में अवैध टावर रविवार को गिराए जाएंगे, विभिन्न एजेंसियों की तैयारियां पूरी
पुलिस ने कहा, "वह वित्त कार्यालय में टेलीकॉलर का काम करती थी. हमने इस संबंध में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है.