Elvish Yadav Arrested: यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने कोबरा कांड मामले में गिरफ्तार किया है. बीते दिनों नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया था.सूरजपुर न्यायालय में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को पेश किया. कोर्ट ने एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
एक वीडियो सामने आया है, जहां एल्विश पुलिस वालों के साथ न्यायालय में आते दिख रहे हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान है. एल्विश पर NDPS एक्ट भी लगाया गया है. जांच के दौरान बरामद सांपों के जहर का इस्तेमाल पार्टियों में किया जाता था इसके सबूत मिले हैं.
एल्विश यादव पर पार्टी में सांपों के जहर के इस्तेमाल करने का बड़ा आरोप लगा है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने नोएडा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में उनका मेडिकल चेकअप करवाया, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया.
नोएडा पुलिस ने 2 नवंबर 2023 को नोएडा के सेवरोन बैंक्वेट हॉल से 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान 9 सांप बरामद हुए थे, जिनमें 5 कोबरा, 1 अजगर, 2- दो मुहें सांप और एक रेड स्नैक बरामद हुआ था. आरोपियों ने बताया था की सांपों के जहर का इस्तेमाल रेव पार्टी में किया जाता है. FIR में एल्विश यादव को आरोपी बनाया गया है.
#WATCH | Noida Police arrests YouTuber and Bigg Boss OTT 2 winner Elvish Yadav.
He is being presented in the District & Sessions Court Surajpur, Greater Noida, Uttar Pradesh. https://t.co/gAVCgePVs3 pic.twitter.com/CXT2aDmBTC
— ANI (@ANI) March 17, 2024
पुलिस का बयान
पुलिस ने कहा कि एल्विश यादव पर 461/2023 धारा 284/289/120 बी भादवि 9/39/48।/49/50/51 वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972, वादी की तहरीर पर बनाम राहुल, टीटू, जयकरण, नारायण, रविनाथ, एल्विश यादव व अन्य के खिलाफ थाना संख्या 49, नोएडा पर पंजीकृत हुआ, जिसकी विवेचना थाना संख्या 20 द्वारा की जा रही है. विवेचना के दौरान स्नेक बेनम का प्रयोग पार्टियों में किये जाने के सम्बन्ध में साक्ष्य प्राप्त हुए, जिसकी विधि विज्ञान प्रयोगशाला से रिपोर्ट प्राप्त हुई. साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. आज पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर उक्त अभियोग में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं की वृद्धि करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष अभियुक्त एल्विश को पेश किया गया है.
#WATCH | On the arrest of YouTuber and Bigg Boss OTT 2 winner Elvish Yadav, DCP Noida Vidya Sagar Mishra says, "A case under Wild Life Protection Act-1972, was filed (against Elvish Yadav and others). Today he was called for interrogation and was produced before the court by… https://t.co/gAVCgePVs3 pic.twitter.com/7eHHwffpsR
— ANI (@ANI) March 17, 2024
एनडीपीएस एक्ट का मतलब होता है, नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985. ये भारतीय संसद का एक अधिनियम है जो किसी व्यक्ति को उत्पादन/विनिर्माण/खेती, कब्जा, बिक्री, खरीद या किसी भी नशीली दवाई का सेवन करता है, उसपर इस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है.