Bijnor: जंगली हाथी ने मचाया खेतों में उत्पात, भगाने गए किसान के पीछे दौड़ा, बाल बाल बची युवक की जान, बिजनौर जिले का VIDEO आया सामने
Elephant runs after farmer(Credit-@ncrpatrika)

Bijnor News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) जिले के बढ़ापुर क्षेत्र के रामजीवाला गांव में एक जंगली हाथी (Wild Elephant) ने उत्पात मचाकर रखा हुआ है. यहांपर गन्ने की फसलों को हाथ बर्बाद कर रहा है. उसे खदेड़ने गए किसान के पीछे भी हाथ ने दौड़ लगा दी.गन्ने के खेतों में घुसे इस हाथी ने फसलों को रौंद डाला और एक किसान पर हमला करने की कोशिश की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो गया है. इस वीडियो में देख सकते है की जब हाथी को एक युवा किसान ने खेतों से खदेड़ने की कोशिश की तो हाथी बौखला गया और इस किसान के पीछे भागने लगा.

इस दौरान किसान ने हाथी से बचने के लिए दौड़ लगा दी. जिसके कारण उसकी जान बच गई. इस वीडियो (Video) को सोशल मीडिया X पर @ncrpatrika नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: बिजनौर के मनकंदपुर गढ़ी में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से नर हाथी की मौत, जंगली जानवरों की सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल

किसान के पीछे दौड़ा हाथी

सुबह खेतों में दिखा जंगली हाथी

जानकारी के मुताबिक़ थाना बढ़ापुर क्षेत्र के ग्राम रामजीवाला में ग्रामीणों ने खेतों में एक विशाल जंगली हाथी (Wild Elephant) को घूमते देखा. देखते ही देखते हाथी ने गन्ने के खेतों में घुसकर खड़ी फसलें बर्बाद करनी शुरू कर दीं. किसान अपनी फसल बचाने के लिए मौके पर पहुंचे. एक युवक खेत से हाथी को भगाने की कोशिश करता है, लेकिन हाथी अचानक गुस्से में उसकी ओर दौड़ पड़ता है. घबराया युवक किसी तरह भागकर जान बचा लेता है. इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.

हाथी के कारण लोगों में भय

इस हाथी के कारण आसपास के गांवों के लोगों में डर का माहौल है. इसके साथ हाथी गन्ने की फसल बर्बाद भी कर रहा है. लोगों ने वन विभाग (Forest Department) से हाथी को इस परिसर से खदेड़ने की मांग की है.