नई दिल्ली: मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद के पावन अवसर पर देशभर में बुधवार (21 नवंबर) को सार्वजनिक अवकाश है. इस दिन सरकारी दफ्तरों के अलावा सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी. ईद ए मिलाद उन नबी के मौके पर स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे.
जानकारी के मुताबिक 12 वीं रबी-उल-औवाल पर अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, गोवा, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, पंजाब, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के अलावा देश के सभी राज्यों में कल छुट्टी घोषित की गई है. जबकि केरल राज्य ने मंगलवार को ईद-ए-मिलाद मनाया.
यह भी पढ़े- ईद-ए-मिलाद-उन-नबी-2018: Whatsapp और Facebook पर इन प्यारे मैसेजेस को भेजकर दें अपनों को मुबारकबाद!
गौरतलब हो कि मुस्लिम समुदाय में पुरे साल में ईद, बकरीद, जैसे कई त्योहार आतें है. लेकिन इन प्रमुख त्योहारों में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी त्योहार मुस्लिम समुदाय में सबसे पाक त्योहारों में से एक माना जाता है. इस ख़ास दिन को लोग जुलुश, निकलकर, तिलावत करके, नमाज अदा करके पैगंबर हजरत मोहम्मद (SAW) साहब को यदा करते है.
मुस्लिम धर्म की मान्यताओं के अनुसार, पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्म इस्लाम कैलेंडर के अनुसार, रबि-उल-अव्वल माह के 12वें दिन 570 ई. को मक्का में हुआ था और कुरान के अनुसार, ईद-ए-मिलाद को मौलिद मावलिद के नाम से जाना जाता है, जिसका अर्थ है पैगंबर का जन्म दिवस. इसलिए इसे जन्म दिवस की खुशी के पर्व के रूप में मनाते हैं. यह भी पढ़े- Eid-e-milad-un-nabi-2018: जानिए मुसलमानों के लिए क्यों अहम है ये दिन