WBBSE Madhyamik Result 2020 Declared: पश्चिम बंगाल बोर्ड (West Bengal Board) कक्षा 10वीं की परीक्षा (Class 10 Board Exam) देने वाले छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है, क्योंकि कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (West Bengal Board of Secondary Education) यानी डब्ल्यूबीबीएसई (WBBSE) ने आज ( 15 जुलाई 2020) को माध्यमिक परीक्षा यानी 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षा का पासिंग पर्सेंट 86.34 फीसदी है. रिजल्ट जारी करने के बाद परीक्षा देने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org या wbresults.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके रोल नंबर, नाम, जन्मतिथि इत्यादि समबिट करना होगा. बोर्ड ने इस साल माध्यमिक परीक्षा के परिणाम को जारी करने के लिए सुबह करीब 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया.
इस साल माध्यमिक परीक्षा में करीब 10.15 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. कोरोना वायरस लॉकडाउन लागू होने से काफी पहले यानी 27 फरवरी को ही परीक्षा संपन्न हो गई थी. रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद अब छात्र आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org और wbresults.nic.in. अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org या wbresults.nic.in. पर जाएं
स्टेप 2- अब रिजल्ट के लिए WBBSE Madhyamik Result 2020 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अपना नाम, रोल नंबर, सीट नंबर, जन्मतिथि इत्यादि भरकर सबमिट करें.
स्टेप 4- कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आपको दिखाई देने लगेगा.
स्टेप 5- रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें. यह भी पढ़ें: Karnataka 2nd PUC Results 2020 Declared: कर्नाटक बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, karresults.nic.in पर ऐसे चेक करें स्कोर
बताया जा रहा है कि इस साल उच्च माध्यमिक (Higher Secondary) परीक्षा में शामिल होने वाले करीब 8 लाख छात्र अपना रिजल्ट 17 जुलाई को देख सकेंगे. बता दें कि इस साल 27 फरवरी को संपन्न हुई माध्यमिक परीक्षा में 10.15 लाख छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें 5,76,009 लड़कियां और 4,39,879 लड़के शामिल हैं.
गौरतलब है कि कोविड-19 के प्रकोप के चलते भले ही पश्चिम बंगाल माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में कोई बाधा नहीं आई, लेकिन इस महामारी और लॉकडाउन ने परिणाम घोषणा प्रक्रिया को जरूर प्रभावित किया है. कोरोना वायरस प्रकोप के चलते रिजल्ट जारी करने में देरी हुई है. पिछले साल 21 मई को नतीजे घोषित किए गए थे और इस साल 15 जुलाई को रिजल्ट जारी किया गया है.