WB 10th Madhyamik Result 2019: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (WBBSE) (West Bengal Board of Secondary Education) कल यानी मंगलवार 21 मई 2019 को 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम (WB Madhyamik Result 2019) जारी करने जा रहा है. पश्चिम बंगाल बोर्ड कल सुबह 10 बजे wbse.org पर कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी करेगा. जानकारी के अनुसार, नतीजों की घोषणा करने के लिए पश्चिम बंगाल बोर्ड की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा.
इसके बाद पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक 10वीं कक्षा के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर सुबह 10 बजे से देखे जा सकेंगे. जिन छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है वो अपना रिजल्ट WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे.
इन वेबसाइट्स पर चेक करें रिजल्ट-
- wbresults.nic.in
- wbse.allresults.nic.in
- examresults.net
ऐसे चेक करें अपना परीक्षा परिणाम-
WB Madhyamik Result 2019 को देखने के लिए छात्रों को नीचे दिए गए निर्देशों को पालन करना होगा.
- सबसे पहले पश्चिम बंगाल की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर लॉग ऑन करें.
- इसके बाद होम पेज पर 'WBBSE Madhyamik Result 2019' ऑप्शन पर क्लिक करें.
- फिर एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर और जरूरी जानकारी को दर्ज करके सबमिट करें.
- सबमिट किए जाने के बाद रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर नजर आने लगेगा.
- आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं. यह भी पढ़ें: Gujarat 10th Result 2019: गुजरात 10वीं बोर्ड के परिणाम कल होंगे जारी, gseb.org पर ऐसे करें चेक
SMS के जरिए ऐसे करें चेक-
पश्चिम बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के अलावा आप एसएमएस के जरिए भी अपने परीक्षा परिणाम को प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को 'WB10' टाइप करके अपने मोबाइल नंबर से 54242/56263/58888 पर एसएमएस करना होगा.
10 लाख छात्रों को रिजल्ट का इंतजार
बता दें कि पश्चिम बंगाल बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में इस साल 10 लाख से भी ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. बोर्ड द्वारा 12 फरवरी से 22 फरवरी 2019 तक परीक्षा का आयोजन किया गया था. जबकि पिछले साल यानी साल 2018 में करीब 11 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे और परीक्षा में कुल 85.49 फीसदी बच्चे पास हुए थे.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल शिक्षा बोर्ड की स्थापना पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1950 के तहत हुई थी. इस बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली 10वीं की परीक्षा में हर साल 10 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होते हैं.