UPSC IFS Main Exam 2024 Admit Card: यूपीएससी आईएफएस मेन्स परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, यहां देखें डाउनलोड का डायरेक्ट लिंक

UPSC IFS Mains Exam Admit Card Download: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (IFS) मुख्य परीक्षा 2024 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वो अब आधिकारिक UPSC वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

UPSC IFS प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का आसान तरीका

  1. UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर "UPSC IFS मुख्य परीक्षा प्रवेश पत्र 2024" लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें.
  3. एक नया पेज खुलेगा.
  4. अपने लॉगिन विवरण (उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड) दर्ज करें.
  5. आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट अवश्य लें.

महत्वपूर्ण जानकारी

  • प्रवेश पत्र डाउनलोड होते ही उसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें.
  • भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 के अंतिम परिणाम घोषित होने तक आपको अपना प्रवेश पत्र संभाल कर रखना होगा.
  • परीक्षा 24 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी.
  • सुबह की पाली: 9 बजे से 12 बजे तक.
  • दोपहर की पाली: 2.30 बजे से 5.30 बजे तक.

UPSC IFS परीक्षा 2024 का स्वरूप

UPSC IFS परीक्षा दो चरणों में होती है

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Civil Services Preliminary Exam): यह मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन करने का पहला चरण है.
  2. मुख्य परीक्षा (IFS Mains Exam): इसमें लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होते हैं.

इस परीक्षा का उद्देश्य भारतीय वन सेवा में कुल 150 रिक्त पदों को भरना है.

पात्रता मापदंड

  • भारत का नागरिक होना जरूरी है.
  • 1 अगस्त 2024 तक उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए. (अर्थात जन्म तिथि 2 अगस्त 1992 से 1 अगस्त 2003 के बीच होनी चाहिए)