UPSC ISS Notification 2020 Released: यूपीएससी आईएसएस परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, upsc.gov.in पर पढ़ें फीस और पात्रता
UPSC. प्रतीकात्मक तस्वीर. (Photo Credits: PTI)

UPSC ISS Notification 2020 Released: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने  भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2020 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. आयोग  ने परीक्षा को लेकर अधिसुचना बुधवार को जारी कर दी है. साथ ही यूपीएससी (Union Public Service Commission) भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा 2020 को रद्द किया गया है. इस आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

यूपीएससी आईएसएस 2020 परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार 10 जून से 30 जून के बीच शाम 6 बजे तक upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 47 खाली पद भरे जाने वाले हैं. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. इसके साथ ही महिला, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों और विकलांगो को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है. यह भी पढ़ें-UPSC Exam 2020 New Date: यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा 4 अक्टूबर को होगी

वहीं इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 से 30 साल होनी चाहिए. इस परीक्षा के लिए बैचलर तथा मास्टर डिग्री सांख्यिकी होनी चाहिए. गौर हो कि इससे पहले शुक्रवार को यूपीएससी ने प्रीलिम्स एग्जाम को लेकर तारीख का ऐलान किया था. जो कि 4 अक्टूबर को होने वाली है. वहीं मेंस परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2021 होनेवाला है.  इस खबर के साथ ही 10 लाख उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है.