UPSC Civil Services (IAS) 2020 Notification 2020 Out: UPSC परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर ऐसे करें चेक
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

UPSC Civil Services 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन (UPSC Civil Services Notification) जारी कर दिया है. सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकता है. आधिकारिक यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Civil Services ) 2020 31 मई, 2020 रविवार को आयोजित की जाएगी. इसकी मुख्य लिखित परीक्षा 18 सितंबर, 2020 से शुरू होगी. इस बार कुल 796 पदों पर भारती होगी. आवेदन 12 फरवरी 2020 से ही शुरू हो चुका है. यहां से डाउनलोड करें एक्जाम टाइम टेबल

एलिजिबिलिटी:

UPSC परीक्षा के लिए सिर्फ ग्रेजुट्स आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए. महिलाएं/ एससी/ एसटी/ दिव्यांग उम्‍मीदवारों को परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा.

तीन स्टेज में होगी परीक्षा:

UPSC CSE परीक्षा स्टेज में होती है. पहले स्टेज में प्रीलिम्स परीक्षा होगी. प्रीलिम्स परीक्षा के बाद मेन परीक्षा होगी. प्रीलिम्स पास करने वाले ही मेन परीक्षा में भाग ले सकेंगे. इसके बाद इंटरव्यू होगा.

यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2020 महत्वपूर्ण तिथियां:

सिविल सेवा प्रीलिम्स (Civil Service Prelims) और भारतीय वन सेवा प्रीलिम्स (Indian Forest Service Prelims) की नोर्टीफिकेशन डेट: 12 फरवरी, 2020

सिविल सेवा प्रीलिम्स और भारतीय वन सेवा प्रीलिम्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि: 03 मार्च, 2020

UPSC CSE प्रिलिम्स 2020 और IFS प्रीलिम्स 2020 की तारीख: 31 मई, 2020

UPSC CSE मेन्स की तारीख 2020: 18 सितंबर, 2020

UPSC IFS Mains 2020 की तिथि: 22 नवंबर 2020 (केवल भारतीय वन सेवा उम्मीदवारों के लिए)

मेन परीक्षा 1750 अंकों की होती है जबकि इंटरव्यू 275 अंकों का होता है. उम्मीदवार का चयन मेन्स और इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर किया जाता है.