UGC NET Answer Key 2024: यूजीसी नेट प्रोविजनल आंसर की जारी, वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड करें PDF
(Photo : X)

UGC NET Answer Key 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) जून सत्र की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. अभ्यर्थी आधिकारिक ugcnet.nta.ac.in पर जाकर प्रोविजनल आंसर-की चेक कर सकते हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र 7 सितंबर से 9 सितंबर रात 11:50 बजे तक आंसर-की को चैलेंज कर सकते हैं. चैलेंज की गई प्रत्येक आंसर-की के लिए 200 रुपये का ऑनलाइन शुल्क देना होगा, यह नॉन-रिफंडेबल शुल्क होगा. शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 9 सितंबर है. प्रश्नपत्र में प्रत्येक प्रश्न के दो अंक हैं और अभ्यर्थियों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक दिए जाएंगे.

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET 2024) परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर तक देश भर के केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित प्रारूप (CBT) में आयोजित की गई थी.

ये भी पढें: UGC NET Exam 2024 Admit Cards: NTA जल्द जारी करेगा यूजीसी नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड, ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड करें हॉल टिकट

यूजीसी नेट 2024 का प्रोविजनल आन्सर-की कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं
  • अब 'UGC NET Answer Key 2024' लिंक पर क्लिक करें
  • अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि भरने के बाद सबमिट करें
  • सबमिट करते ही आपका प्रोविजनल आंसर-की स्क्रीन पर दिखने लगेगा
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए प्रिंट आउट निकाल लें

बता दें, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), असिस्टेंट प्रोफेसरशिप (Assistant Professorship) और पीएचडी (PHD) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए UGC NET हर साल दो बार जून और दिसंबर में आयोजित किया जाता है. यह परीक्षा पहले 18 जून को आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक के आरोपों के बाद इसे 19 जून को रद्द कर दिया गया था, जो बाद में सही पाए गए थे.