UGC NET June 2021: एनटीए ने यूजीसी नेट के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरू, ugcnet.nta.nic.in पर करें आवेदन, पढ़ें पूरी डिटेल्स

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए ने यूजीसी नेट जून 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु कर दी है. एनटीएन ने 10 अगस्त 2021 को पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की है. इसके बाद राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

UGC NET June 2021: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) यानी एनटीए (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2021 (UGC NET June 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु कर दी है. एनटीएन ने 10 अगस्त 2021 को पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की है. इसके बाद अब राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (National Eligibility Test) में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू हुई है, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 सितंबर 2021 है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, एजेंसी ने यूजीसी नेट जेआरएफ (UGC NET JRF) के लिए दिसंबर 2020 और जून 2021 सत्र के एग्जाम को मर्ज किया है. परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में एक साथ किया जाएगा और दोनों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी एक साथ ही आयोजित की गई है.

बता दें कि दिसंबर 2020 सेशन के यूजीसी नेट जेआरएफ के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है, लेकिन उनका आवेदन पूरी नहीं हो पाया है तो इस स्थिति में वो भी अब ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं. चलिए एक नजर डालते हैं एग्जाम शेड्यूल की पूरी डिटेल्स पर… यह भी पढ़ें: JEE Mains Exam 2021: जेईई मेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आखिरी मौका आज

यूजीसी नेट जेआरएफ 2021 शेड्यूल

आवेदन की शुरुआती तिथि- 10 अगस्त 2021

आवेदिन की आखिरी तिथि- 05 सितंबर 2021

शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि- 06 सितंबर 2021

डिटेल्स में करेक्शन करने की तिथि- 07 सितंबर से 12 सितंबर 2021

परीक्षा की तिथियां- 06 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2021 तक

गौरतलब है कि जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वो इस डिटेलस का विशेष तौर पर ख्याल रखें. वहीं यूजीसी नेट जेआरएफ 2021 की आधिकारिक अधिसूचना के लिए आप यहां क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं, जबकि यूजीसी नेट जेआरएफ 2021 के लिए आप यहां क्लिक करके सीधे आवेदन लिंक पर जा सकते हैं.

Share Now

\