NEET Scam Case: नीट मामले में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए अजय राय देखें विडिओ
Photo Credit:- X

NEET Scam Case:  यूजीसी-नेट और नीट यूजी परीक्षा में कथित पेपर लीक को लेकर कांग्रेस ने लखनऊ में शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया. विधानसभा घेरने जा रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस की बीच झड़प हो गई. कांग्रेसियों ने लगी बैरिकेडिंग को तोड़ने का भी प्रयास किया. इस मौके कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को हिरासत में लिया गया है. कांग्रेस के प्रदेश मुखिया अजय राय के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय से विधान भवन का घेराव करने जा रहे थे. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई.

पुलिस ने अजय राय और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी छात्रों के साथ खड़ी है. हम उनके अधिकारों की लड़ाई सड़कों पर लड़ेंगे. उन्हे न्याय दिलाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ी हुई और अनुचित साधनों का प्रयोग किया गया. भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात व हरियाणा में नीट परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिससे पूरी परीक्षा ही आशंका से घिर गई है. आए दिन पर्चा लीक होने की घटनाएं हो रही हैं. भाजपा की जहां सरकारे हैं वहां पर घटनाएं हो रही हैं. यह भी पढ़ें:- NEET-UG Row: नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट का फिर काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार, NTA को नोटिस जारी

कांग्रेस की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ममता चौधरी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से इस्तीफा मांगते हुए नीट परीक्षा दोबारा कराने की मांग की. नीट की परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आता है, फिर नेट की परीक्षा रद्द हो जाती है. यह सरकार नौजवानों के साथ अन्याय कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनके अधिकारों की लड़ाई सड़कों पर लड़ेगी. ज्ञात हो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को यूजीसी, नीट यूजी परीक्षा में कथित पेपर लीक को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने इसे लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया. राहुल ने कहा था, "सभी शिक्षण संस्थानों को भाजपा के लोगों ने कैप्चर कर रखा है. जब तक इन्हें मुक्त नहीं कराया जाएगा, तब तक यह चलता रहेगा.

यहाँ देखें सोशल मीडिया एक्स पर किया हुआ विडिओ :-