भोपाल: राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में 23 जून से परीक्षा शुरू होने वाली है. जिसे लेकर शनिवार 30 मई को गाइडलाइन जारी कर दी गई है. छात्रों को परीक्षा फार्म भरने के साथ वर्तमान लोकेशन के अनुसार मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भीतर निर्धारित परीक्षा केंद्र का चयन करने की सुविधा दी गई है. पहले, छात्र उस कॉलेज से परीक्षा में उपस्थित हो सकते थे जहां उनका दाखिला हुआ था, लेकिन अब उनके पास राज्य में अपने शहर में केंद्र चुनने का विकल्प है. यह नियम अन्य राज्यों के छात्रों के लिए लागू नहीं है.
वर्तमान समय में प्रदेश से बाहर रह रहे छात्रों को भी मध्य प्रदेश में ही किसी निर्धारित परीक्षा केंद्र पर ही परीक्षा में सम्मिलित होना होगा. छात्र - छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 50 मिनिट पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य होगा. पहले परीक्षा केंद्रों की संख्या 120 थी, जिसे बढ़ाकर 230 कर दिया गया है. इस परीक्षा में 40 हजार छात्र शामिल होंगे. यह भी पढ़ें- DDA में नौकरी का सुनहरा मौका, वेबसाइट dda.org.in पर करें अप्लाई.
परीक्षार्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान विभिन्न पेमेंट गेट वे जैसे एसबीआई, आईसीआईसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक,यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया या एचडीएफसी के मल्टीपल पेमेंट मोड जैसे कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिग एवं यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं.
RGPV के वाइस चांसलर सुनील कुमार ने कहा कि यूनिवर्सिटी राज्य सरकार के निर्देशों का पालन कर रहा है. यदि बदलाव होंगे, तो हम इस बारे में जानकारी देंगे, "उन्होंने कहा, जो छात्र परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पाएंगे, उन्हें अगस्त में निर्धारित विशेष परीक्षा में एक और अवसर दिया जाएगा.