DDA में नौकरी का सुनहरा मौका, वेबसाइट dda.org.in पर करें अप्लाई
जॉब (File Photo)

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी की वजह से लोगों का जीना दुर्भर हो गया है. देश के कई राज्यों ने इस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्कूलों, कोचिंग और कॉलेजों को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है. इसी बीच सरकार ने तैयारी करने वाले छात्रों के लिए तोहफा पेश किया था. जी हां दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) में 629 पदों के लिए भर्तियां निकली थी जिसका आज लास्ट डेट है. इच्छुक विद्यार्थी आज शाम 6 बजे तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि इससे पहले इन पदों पर आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2020 थी, लेकिन देश में लॉकडाउन की वजह से छात्रों को हो रही परेशानियों को देखते हुए सरकार ने इस तिथि में बदलाव करते हुए 15 मई 2020 किया था. इस दौरान डीडीए ने एक पद के लिए योग्यता में भी बदलाव किया था.

यह भी पढ़ें- ड्रीम जॉब: इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, सैलरी 53,100-1,67,800 रुपये प्रतिमाह

इन पदों के लिए इच्छुक विद्यार्थी डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट dda.org.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. डीडीए द्वारा जारी किए गए इन पदों के लिए 10वीं पास से लेकर डिग्री होल्डर्स तक अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि डीडीए द्वारा जारी किए इन पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए डीडीए के ऑफिशियल साइट पर जाकर चेक करें.