RBSE 12th Result: आज शाम आएंगे नतीजे, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
परीक्षार्थी रिजल्ट आने के बाद एसएमएस, ईमेल और रिजल्ट वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं (Photo Credits: PTI)

RBSE 12th Result 2018: राजस्थान बोर्ड (BSER) के 12वीं के छात्रों का इंतजार आज ख़त्म होगा. बोर्ड 12वीं कक्षा के साइंस और कॉमर्स के नतीजे आज घोषित करेगा. खबरों के अनुसार परिणाम शाम 6.15 बजे जारी किए जा सकते है. बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर छात्रों के रिजल्ट घोषित करेगा. परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र www.rajresults.nic.in और www.rajeduboard.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर अपने मार्क्स चेक कर सकते है. पिछले साल राजस्थान बोर्ड ने इन दोनों स्ट्रीम के नतीजे 15 को ही घोषित कर दिए थे. वहीं, आर्ट्स के स्टूडेंट्स को अपने नतीजों के लिए जून तक का इंतजार करना पड़ेगा.

आधिकारिक आंकड़ो के अनुसार इस बार 12वीं की परीक्षा में 826,200 छात्रों शामिल हुए. इनमें से 42,665 छात्र कॉमर्स के थे जबकि 246,254 छात्र साइंस वहीं 537,359 आर्ट्स.पिछले साल इस परीक्षा में साइंस स्ट्रीम से 2.34 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. 48,113 छात्रों कॉमर्स की परीक्षा दी थी.

छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिये भी देख सकते हैं. पहले अपने फोन नंबर से रोल नंबर रजिस्ट्रेशन करना होगा. साइंस का रिजल्ट देखने के लिए मैसेज बॉक्स में RESULT<स्पेस>RAJ12S<स्पेस>ROLL NUMBER लिखकर 56263 पर भेजें. कॉमर्स के नतीजों के लिए मैसेज बॉक्स में RESULT<स्पेस>RAJ12C<स्पेस>ROLL NUMBER लिखकर 56263 पर भेजें.

वेबसाइट पर ऐसे चेक करें नतीजे:

पहले बोर्ड की वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं.

वहां सीट नंबर जैसी जरुरी जानकारी भरें.

इसके बाद सबमिट करें.

नतीजे आपके सामने होंगे.

इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट भी ले.