Delhi Nursery Admissions 2021: राजधानी दिल्ली में 18 फरवरी से शुरू होगी नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया
मनीष सिसोदिया (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: भारत की राजधानी नई दिल्ली (New Delhi) में नर्सरी में दाखिला की प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू की जाएगी.  वहीं निदेशालय ने प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी भी शुरू कर दी है. शिक्षा निदेशालय (DoE) का कहना कि पहली सूची 20 मार्च को निकलेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहली लिस्ट के बाद बची सीटों के लिए 25 मार्च को दूसरी एडमिशन लिस्ट जारी किया जायेगा. साथ ही प्रवेश प्रक्रिया 31 मार्च 2021 तक पूरी कर ली जायेगी.

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने सभी बच्चों और अभिभावकों को शुभकामनाएं भी दी है.

साथ ही बता दें कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) के अधिकारियों ने दिसंबर में कहा था कि इस साल नर्सरी दाखिला प्रक्रिया को शुरू न किया जाए क्योंकि बीते नौ महीने से कोरोना के चलते स्कूल बंद थे और आगे भी जब तक वैक्सीन न आए बंद ही रहने वाले है.  दिल्ली सरकार का मानना था कि पूरे साल के लिए ऑनलाइन पढ़ाई ठीक नहीं है. हालांकि स्कूल के प्रधानाचार्यों ने इस विचार का विरोध किया था.

आपको याद दें कि कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में 9वीं और 11वीं कक्षा के स्कूल भी खोल दिए गए हैं. ये करीब 10 महीने बाद खुले है. साथ ही डिग्री, डिप्लोमा और इंस्टीट्यूट भी खोले जा रहे हैं.