मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने NEET PG 2025 काउंसलिंग के दूसरे दौर की सीट आवंटन परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी कर दिया है. पहले दौर में सीट न मिलने वाले या अपग्रेडेशन चुनने वाले उम्मीदवारों के लिए यह घोषणा राहत लेकर आई है . अब काउंसलिंग प्रक्रिया रिपोर्टिंग और दाखिला पुष्टि के चरण में प्रवेश कर चुकी है, जहां समयसीमा और दस्तावेज सत्यापन महत्वपूर्ण होंगे. यह दौर NEET PG काउंसलिंग का अहम पड़ाव है, जिसमें पहले दौर से खाली हुई सीटें पुनर्वितरित होती हैं और उम्मीदवार बेहतर ब्रांच या संस्थान चुन सकते हैं । कई अभ्यर्थियों के लिए यह मॉप-अप दौर से पहले अंतिम निर्णय बिंदु साबित होता है । सीट मिलने वाले उम्मीदवारों को MCC के रिपोर्टिंग शेड्यूल का सख्ती से पालन करना होगा.
परिणाम कैसे चेक करें
mcc.nic.in पर जाएं, NEET PG काउंसलिंग 2025 लिंक पर क्लिक करें. राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम विकल्प चुनें, रोल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें. आवंटन लेटर डाउनलोड कर विवरण जांचें और कॉलेज रिपोर्टिंग के लिए प्रिंटआउट लें.
रिपोर्टिंग के लिए जरूरी दस्तावेज
ओरिजिनल दस्तावेजों के साथ सेल्फ-अटेस्टेड कॉपीज ले जाएं: NEET PG एडमिट कार्ड, स्कोरकार्ड, आवंटन लेटर, MBBS डिग्री/मार्कशीट्स, इंटर्नशिप प्रमाणपत्र, NMC/राज्य मेडिकल काउंसिल रजिस्ट्रेशन, जन्मतिथि प्रमाण, फोटो ID (आधार/पैन आदि), पासपोर्ट साइज फोटो और फीस रसीद. आरक्षण दावेदारों के लिए SC/ST/OBC/NCL/EWS/PwD प्रमाणपत्र अनिवार्य हैं, अन्यथा सीट रद्द हो सकती है । कुछ कॉलेज माइग्रेशन/ट्रांसफर/कैरेक्टर सर्टिफिकेट या NOC भी मांग सकते हैं.











QuickLY