
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज़ (NBEMS) ने NEET PG 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. आधिकारिक सूचना के अनुसार यह परीक्षा 15 जून 2025 को दो शिफ्टों में कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में आयोजित की जाएगी.
जानकारी बुलेटिन वेबसाइट पर उपलब्ध
NEET PG 2025 की पात्रता, परीक्षा योजना और सिलेबस से जुड़ी जानकारी के लिए NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर सूचना बुलेटिन अपलोड कर दिया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन से पहले इस बुलेटिन को ध्यानपूर्वक पढ़ लें.
आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई
उम्मीदवार 17 अप्रैल से 7 मई 2025 की रात 11:55 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. रिजल्ट की घोषणा 15 जुलाई 2025 को की जाएगी. यह परीक्षा देशभर के मेडिकल कॉलेजों में MD/MS/PG डिप्लोमा कार्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है.
NEET PG 2025: अहम तारीखें
इवेंट तारीख
- सूचना बुलेटिन जारी- 17 अप्रैल 2025
- आवेदन विंडो- 17 अप्रैल से 7 मई 2025
- परीक्षा की तिथि- 15 जून 2025
- परिणाम की घोषणा- 15 जुलाई 2025
कोई बदलाव नहीं हुआ है परीक्षा पैटर्न में
फिलहाल जारी अधिसूचना में परीक्षा के फॉर्मेट या पात्रता मानदंडों में किसी तरह के बदलाव का संकेत नहीं दिया गया है. एडमिट कार्ड की रिलीज डेट और शिफ्ट डिटेल्स आदि की जानकारी आगामी सप्ताहों में जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर NBEMS की वेबसाइट चेक करते रहें.