देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए हुए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) पीजी रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया गया है. देशभर से 1,48,000 से अधिक अभ्यर्थी 6 जनवरी को हुए नीट पीजी 2019 की परीक्षा में शामिल हुए थे. उम्मीदवार नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (NBE) की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
नीट पीजी एंट्रेंस परीक्षा के लिए 165 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इसमें प्राप्त अंकों के आधार पर मेडिकल के पीजी कोर्सेस में एडमिशन दिया जाएगा. ये परीक्षा नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) द्वारा आयोजित की जाती है.
ऐसे चेक करें नीट का परिणाम-
- रिजल्ट NBE की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी किया गया है.
- इस साइट को ओपन करने के बाद बाद स्टूडेंट्स को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
-इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
- छात्र रिजल्ट को डाउनलोड भी कर प्रिंट आउट भी लें सकते है.
इस रिजल्ट के आधार पर ही सीबीएसई एक रैंक लिस्ट तैयार करती है जिससे मेडिकल और डेंटल कॉलेज में पीजी कोर्सेस में प्रवेश दिया जाता है. इनमें वहीं कॉलेजों में प्रवेश मिलता है, जो मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया और डेटल कांउसिल ऑफ इंडिया के द्वारा संचालित किए जाते है.












QuickLY