NTA NEET 2019 Exam: मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की सबसे बड़ी परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) कल यानी 5 मई हो होने जा रही है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) सिंगल शिफ्ट में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक NEET एग्जाम कराएगा. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मदीवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि परीक्षा सेंटर दो घंटे पहले खुल जाएगा और 1.30 बजे के बाद प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in से डाउनलोड कर सकते. क्योंकि इसके बिना उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.
बता दें कि इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार को 1:30 बजे के अंदर परीक्षा केंद्र में प्रवेश लिया जाएगा. ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग ले रहें है. उन्हें सेंटर तक पहुंचने में देरी ना हो इसलिए वे समय से पहले घर से निकले. ताकि उनके परीक्षा में किसी भी तरह की बांधा न पैदा हो. यह भी पढ़े: NEET Admit Card 2019: चक्रवात ‘फानी’ के कारण दोबारा जारी हुआ एडिमट कार्ड, ऐसे चेक करें अपना परीक्षा केंद्र
NEET 2019 के लिए ड्रेस कोड
1. इस बार टेस्ट के लिए कड़ा ड्रेस कोड जारी किया गया है, परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले उम्मीदवार की मेटल डिटेक्टर से फ्रिस्किंग होगी. आधी बाजू वाले हल्के कपड़े पहनने होंगे. कम हील वाली सैंडल या चप्पल पहननी होगी. जूते नहीं पहन सकते. नीट देने जा रहे छात्र-छात्राओं के फुल स्लीव के कपड़े पहनने पर भी रोक है. अपने साथ रिंग, ईयरिंग, नोज पिन, चैन, नैकलेस, बैज, ब्रूच जैसी चीजें भी न ले जाएं. उन्हें घर पर ही उतारकर रख दें, क्योंकि इन चीजों पर पाबंदी है.
2. इस परीक्षा में मुस्लिम महिलाये और सीख समुदाय धार्मिक भवनों को ठेस ना पहुंचे. यदि कोई मुस्लिम महिला बुर्का और सिख छात्र पगड़ी पहनकर परीक्षा देना चाहता है तो उसे परीक्षा से नहीं रोका जाएगा. उनकी धार्मिक भावनाओं को सम्मान देते हुए परीक्षा में शामिल होने दिया जाए. लेकिन इसके लिए आवेदक को सेंटर 12 बजे तक पहुंचना होगा. ताकि उनके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाए बिना उनकी जांच की जा सके .
3. नीट की तरफ से इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्रों के लिए रिपोर्टिंग टाइम 12:00 बजे है.
4- इसके परीक्षा दो बजे से शुरू होगी. मगर छात्रों को सेंटर में 1.30 बजे तक प्रवेश करना है. डेढ़ बजे के बाद किसी को भी परीक्षा हॉल में उम्मदीवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
5. एक पासपोर्ट साइज फोटो अटेंडेंस शीट पर चिपकाई जाएगी। इसलिए एक अतिरिक्त फोटो अपने साथ ले जाएं।
6. अपने एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो जरूर लगा लें। फोटो युक्त एडमिट कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा.
7. छात्र को अपने साथ एक ऑरिजनल आईडी प्रूफ (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड) लाएं
8- आवेदकों को घड़ी, कैमरा, मोबाइल या अन्य कोई गैजेट, ब्रेसलेट, मैटेलिक आइटम, कैलकुलेटर, रबड़, पेंसिल बॉक्स, स्केल, पेन, राइटिंग पैड, लॉग टेबिल, इलेक्ट्रानिक पेन, स्कैनर, ब्लूट्रूथ, लेदर बेल्ट, माइक्रोफोन, हैंडबैग आदि ले जाना मना है।
9- अगर कोई डायबिटीज का मरीज है तो वह अपने साथ शुगर टेबलेट, फल (केला, सेब, संतरा) ले जा सकता है। ट्रांसपेरेंट बोटल भी ले जाई जा सकती है। पैक फूड पर पाबंदी है।
बता दें कि इसकी परीक्षा ऑफलाइन होगी. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी और एक प्रश्न सही करने पर 4 अंक मिलेंगे. वहीं एक गलत पर एक अंक काटे जाएंगे. नीट में कुल 180 प्रश्न पूछे जाएंगे. कुल 720 अंकों के प्रश्न तीन घंटों में सुलझाने होंगे, रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान से 45-45 प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं जीव विज्ञान से 90 सवाल पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और ओएमआर शीट पर जवाब देने होंगे. इसके लिए पेन भी परीक्षा केंद्र पर दिए जाएंगे.