ओडिशा में शुक्रवार सुबह आए भयंकर चक्रवाती तूफान 'फानी' के कारण, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने आगामी राष्ट्रीय पात्रता के साथ एंट्रेंस एग्जाम NEET 2019 के लिए परीक्षा केंद्रों को बदलने की संभावना है. NTA ने पहले ही चल रहे लोकसभा चुनाव के कारण कुछ दिनों पहले NEET 2019 के कई राज्यों के परीक्षा केंद्रों को बदल दिया था. परीक्षा की तारीख वही रहेगी, लेकिन अनुसूची के अनुसार लिखित परीक्षा 5 मई को कई केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
इस साल 15 लाख से अधिक छात्रों ने भारत और विदेशों में मेडिकल कोर्सेस में प्रवेश के लिए प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) के लिए आवेदन दिया है. यह उन 13 लाख उम्मीदवारों से अधिक है जो 2018 में NEET के लिए उपस्थित हुए थे. NEET 2019 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार संशोधित NEET 2019 एडमिट कार्ड ntaneet.nic.in वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें NEET परीक्षा सेंटर्स के नाम, पता और कोड की सारी जानकारी होगी. यह भी पढ़े-NTA NEET Admit Card 2019: आज जारी होगा नीट परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: 'डाउनलोड एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: खुलने वाली नई विंडो में लॉग इन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका NEET 2019 एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 6: अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें.
इस साल ओडिशा में अंगुल (3601), बालासोर / बालेश्वर (3602), बेहरामपुर (3603), भुवनेश्वर 3604, कटक (3605), राउरकेला (3606), संबलपुर (3607) में सात NEET परीक्षा केंद्र हैं. इस साल से सरकार ने NEET को उन भारतीय छात्रों के लिए अनिवार्य कर दिया है जो विदेशों में मेडिसिन की पढ़ाई करना चाहते हैं, जिसके परिणामस्वरूप उम्मीदवारों की संख्या बढ़ गई. किसी भी उम्मीदवार को वैध NEET एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जब छात्र अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करते हैं, तो हॉल टिकट का एक पीडीएफ भी उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर ईमेल किया जाएगा.