भोपाल: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) ने लाखों परीक्षार्थियों के इंतजार को खत्म करते हुए आज दसवीं और बारहवीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. छात्र एमपीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in के साथ ही मोबाइल पर एसएमएस के जरिए रिजल्ट देख सकते है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद कंप्यूटर का बटन दबाकर रिजल्ट घोषित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री टॉप करनेवाले छात्रों को सम्मानित भी करेंगे. बता दें कि यह दूसरी बार है जब दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट मध्यप्रदेश बोर्ड एक साथ जारी करेगा.
मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj ने मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में हाईस्कूल एवं हायरसेकेंडरी 2018 के परीक्षा परिणाम घोषित किये। pic.twitter.com/cHvPOrn17R
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 14, 2018
बोर्ड के मुताबिक मार्च महीनें में हुए परीक्षाओं में 12वीं के 7,69,000 छात्र और 10वीं के 11,48,000 छात्र ने हिस्सा लिया था. छात्र 10वीं व 12वीं के नतीजे संबंधित शिक्षा बोर्डो की वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल सकते है, परन्तु मूल मार्कशीट संबंधित स्कूलों में ही वितरित होंगी.
12वीं में 70% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों की उच्च शिक्षा की पूरी फीस प्रदेश सरकार भरवायेगी। अब हमने एक फैसला और किया है कि जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन परिवारों के बच्चों के लिए 70% अंकों की शर्त भी अनिवार्य नहीं रहेगी: सीएम
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 13, 2018
ऑनलाइन ऐसे देखें रिजल्ट:
-छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट mpresults.nic.in पर जाएं.
-होम पेज ओपन होने पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
-लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालें.
-इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, बोर्ड परीक्षा देनेवाले छात्र दूसरी विश्वसनीय वेबसाइटों जैसे indiaresults.com, examresults.net, manabadi.co.in पर अपने परीक्षा परिणाम आसानी से हासिल कर सकते हैं.
एसएमएस के जरिए भी छात्र रिजल्ट देख सकते है रिजल्ट-
-रिजल्ट आने के बाद बोर्ड की वेबसाइट जल्दी नहीं खुलती है. ऐसे में छात्र अपने मोबाइल से एसएमएस भेजकर मार्क्स जान सकते है.
10 वीं के लिए --- MPBSE10<space> अपना रोल नंबर - टाइप कर 56263 पर भेजना होगा
12 वीं के लिए --- MP12<space> अपना रोल नंबर - टाइप कर 56263 पर भेजना होगा.
10वीं के लिए 'बेस्ट ऑफ फाइव योजना' लागू
रिजल्ट के पहले छात्रों के लिए एक और खुशखबरी बोर्ड ने दी है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस वर्ष से 'बेस्ट ऑफ फाइव योजना' लागू की है. इस योजना के तहत कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम की गणना 5 विषय में होगी. यानि जिन 6 विषयों में परीक्षा दी है, उनमें से पांच विषयों में जिसमें सबसे अधिक अंक आए हैं उसे ही परीक्षा परिणाम की गणना में जोड़ा जाएगा. अगर कोई विद्यार्थी एक विषय में फेल भी हो गया और अन्य पांच में पास है तो वह उत्तीर्ण माना जाएगा.