Hingoli Politics: पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर हुए हमले के बाद अब हिंगोली में वंचित बहुजन आघाड़ी के उम्मीदवार पर किया हमला, पुलिस स्टेशन पहुंचे कार्यकर्ता
Credit -Pixabay

Hingoli Politics: कल नागपुर के पास काटोल विधानसभा में पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की कार पर हमला किया गया. जिसमें वे चोटिल हो गए. अब एक बार फिर हिंगोली के कलमनुरी विधानसभा के वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार पर हमला किया गया है.

कलमनुरी के उम्मीदवार डॉ, दिलीप मस्के पर आधी रात में हमला किया गया. इसके बाद पार्टी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश फ़ैल गया है. सभी ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है. ये भी पढ़े:नवनीत राणा की चेतावनी, हमला करने वाले आरोपी जल्द गिरफ्तार नहीं हुए तो प्रदेशभर में होगा आंदोलन

बताया जा रहा है की आरोपियों ने मस्के की गाड़ी पर पत्थरबाजी की . इस हमले में मस्के घायल हो गए. उन्हें नांदेड के सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. जहां पर उनका इलाज जारी है. बड़ी तादाद में उनके समर्थक और कार्यकर्ता पुलिस स्टेशन के बाहर जमा है.लगातार विरोधी पार्टी के उम्मीदवारों पर हमले होने के कारण विपक्ष में जमकर नाराजगी दिखाई दे रही है.