MPBSE 10th 12th Results 2019: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे 15 मई को होंगे घोषित, mpbse.nic.in पर ऐसे करें चेक
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- Pixabay)

MPBSE 10th 12th Results 2019: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 15 मई को कक्षा 10वीं-12वीं के परिणाम जारी करेगा. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं. इसके अलावा छात्र mpbse.mponline.gov.in और mpresults.nic.in. पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

MPBSE की 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक चली थी जबकि 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 2 अप्रैल तक चली थी. एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं में लगभग 18 लाख परिक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षा के लिए सात हजार से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 10वीं की परीक्षा के लिए 3,864 परीक्षा केंद्र और 12वीं के लिए 3,554 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

यह भी पढ़ें- PSEB Class 12th Result 2019: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने घोषित किए 12वीं के नतीजे, pseb.ac.in पर ऐसे करें चेक

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.
  • MP 10th 12th Board Exam से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगी गई जानकारी (रोल नंबर आदि) भरकर सबमिट करें
  • उसके बाद आपको रिजल्ट दिखाई देगा, भविष्य के लिए डाउनलोड करना न भूलें.

परीक्षा के नतीजे 15 मई को किसी भी वक्त जारी कर दिए जाएंगे. अभी तक परीक्षा के नतीजे जारी होने का टाइम जारी नहीं किया गया है. दोनों कक्षाओं के नतीजे एक साथ जारी किए जाएंगे.