Maharashtra HSC Result 2021: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल हो सकता है जारी, ऐसे करें परिणाम चेक
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Maharashtra HSC Result 2021: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBHSE) कल यानी शनिवार को दोपहर 1 बजे एचएससी 12वीं के परिणाम जारी कर सकता है. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य बोर्डों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि 12वीं के परिणाम 31 जुलाई तक जारी किए जाएं. ताकि अगला शैक्षणिक वर्ष समय पर शुरू किया जा सके. कोर्ट के इस आदेश के बाद महाराष्ट्र में कल 12वीं बोर्ड के परिणाम जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है.

हालांकि महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) की तरफ से अभी तक 12वीं के रिजल्ट की तारीख और समय की पुष्टि नहीं की है. लेकिन कोर्ट के आदेश को देखते हुए अब तक 12 वीं बोर्ड के परिणाम को लेकर जो खबर है. उसके अनुसार कल यानी 31 जुलाई की दोपहर एक बजे जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.org और mh-hsc.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यह भी पढ़े: PSEB Class 10th and 8th Results 2021: पंजाब बोर्ड ने जारी किए 8वीं और 10वीं के रिजल्ट्स, pseb.ac.in पर ऐसे करें चेक

रिजल्ट आने पर ऐसे करें परिणाम चेक:

चरण-1. सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://mahahsscboard.in पर जाएं.

चरण-2. बोर्ड की वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें.

चरण-3. यहां आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें छात्रों को अपनी जरूरी डिटेल (रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर) भरनी होगी.

चरण-4. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसका बाद एक प्रिंटआउट निकाल लें.

बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से इस साल महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ने एचएससी परीक्षा रद्द कर दी थी. बोर्ड वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड के आधार पर 12वीं के नतीजे तैयार करेगा. मूल्यांकन प्रक्रिया के आधार पर छात्रों को नंबर दिए जाएंगे. हालांकि यह फॉर्मूला केवल थ्योरी पार्ट के लिए है. प्रैक्टिकल पार्ट का मूल्यांकन बोर्ड की मौजूदा पॉलिसी के आधार पर किया जाएगा.