Maharashtra MSBSHSE HSC 12th result 2019: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) (Maharashtra State Board of Secondary And Higher Secondary Education) 12वीं कक्षा के रिजल्ट आज दोपहर करीब 1 बजे जारी करेगा. महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जारी किया जाएगा. जिन छात्रों ने परीक्षाएं दी हैं वो अपना रिजल्ट महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board) की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा indiaresults.com और examresults.net पर जाकर भी चेक कर सकते हैं. बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 20 मार्च 2019 तक किया था, जिसमें करीब 15 लाख छात्र शामिल हुए थे.
अगर बात करें पिछले साल यानी 2018 के महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट (Maharashtra Board class 12th Result) की तो परीक्षा में कुल 88.41 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की थी. महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं में 92.36 फीसदी छात्राएं पास हुई थीं तो वहीं 85.23 छात्र सफल हुए थे. पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट 30 मई को जारी किया था. यह भी पढ़ें: Maharashtra HSC 12th result 2019 Date: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट कल हो सकता है जारी, maharesult.nic.in पर ऐसे करें चेक
ऐसे चेक करें महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट-
- अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
- अब वेबसाइट पर दिए गए MSBSHSE HSC Result 2019 लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना रोल नंबर और जरूरी जानकारी भरकर सबमिट करें.
- महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट अब आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
- आप चाहें तो महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
बहरहाल, महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, आज दोपहर में रिजल्ट जारी किए जाने के बाद अगर कुछ छात्र फेल होते भी हैं तो उनके लिए सप्लीमेंट्री यानी कंपार्टमेंटल परीक्षा (Supplementary Exam) का आयोजन जुलाई के पहले हफ्ते में किया जा सकता है.