Maharashtra HSC Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब होगा जारी? डेट पर आया नया अपडेट,  mahresult.nic.in और SMS से ऐसे चेक करें परिणाम
Representational Image (Photo Credits: File Photo)

Maharashtra HSC Result 2025: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) द्वारा 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. परीक्षा परिणाम की तारीख को लेकर नया अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र में 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम मई में, 15 मई से पहले जारी किया जा सकता है.

परिणाम जारी होने के बाद छात्रों को रिजल्ट देखने की बेसब्री से इंतजार होता हैं . तो वे महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in और SMS के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. यह भी पढ़े: UP Board 10th 12th Result 2025: कब जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट? रोल नंबर और SMS से ऐसे चेक करें 10वीं और 12वीं के परिणाम

 परीक्षा  11 फरवरी 2025 से शुरू होकर 11 मार्च को ख़त्म हुई थी

महाराष्ट्र में इस वर्ष 12वीं की बोर्ड परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च 2025 तक चली थी। इस बार लगभग 8.1 लाख लड़कों, 6.9 लाख लड़कियों और 37 ट्रांसजेंडर छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था.

पिछले वर्षों के परिणाम और प्रतिशत

 

वर्ष पास प्रतिशत
2024 93.37%
2023 91.25%
2022 94.22%
2021 99.63%
2020 90.66%

2024 में साइंस स्ट्रीम का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा

पिछले 2024 में साइंस स्ट्रीम का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा, जहां पास प्रतिशत 97.82% रहा। इसके बाद कॉमर्स स्ट्रीम में 92.18% और आर्ट्स में 85.88% छात्र सफल हुए। वहीं, व्यावसायिक (Vocational) पाठ्यक्रम के छात्रों का पास प्रतिशत 87.75% रहा.

पास होने के लिए न्यूनतम अंक

 छात्रों को हर विषय में थ्योरी और प्रैक्टिकल मिलाकर कम से कम 35% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. तभी वे उत्तीर्ण माने जाएंगे.

महाराष्ट्र HSC परिणाम 2025 ऐसे करें चेक

 

  • आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in या mahahsscboard.in पर जाएं.

  • ‘HSC परिणाम 2025’ लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना रोल नंबर और मां का पहला नाम दर्ज करें.

  • विवरण सबमिट करें.

  • आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी. इसे डाउनलोड करें और सेव कर लें.

    SMS के जिरए  ऐसे चेक करें परिणाम

  • अपने मोबाइल में टाइप करें: MHHSC<स्पेस>SEAT NUMBER
  • इसे निर्धारित नंबर 57766 पर भेजें.
  • आपका परिणाम SMS के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा.

पिछले साल 12 वीं बोर्ड के परिणाम इस तारीख को हुए थे घोषित

पिछले साल 2024 महाराष्ट्र में कक्षा 12वीं के परिणाम 21 मई 2024 को घोषित किया था. कुल पास प्रतिशत 93.37% रहा था. लड़कियों का पास प्रतिशत 95.44% था, जबकि लड़कों का कुल पास प्रतिशत 91.60% था.