Karnataka SSLC Result 2023 Declared: कर्नाटक कक्षा दसवीं के रिजल्ट जारी, karresults.nic.in. पर ऐसे करें चेक
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

Karnataka SSLC Result 2023: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (केएसईईबी) ने कक्षा 10 या एसएसएलसी फ़ाइनल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. छात्र कर्नाटक एसएसएलसी परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in और karresults.nic.in पर सुबह 11 बजे के बाद देख सकते हैं. Karnataka SSLC result 2023 direct link कर्नाटक कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 31 मार्च से 15 अप्रैल, 2023 तक हुई थी. कर्नाटक एसएसएलसी उत्तर कुंजी 17 अप्रैल, 2023 को पब्लिश की गई थी. कर्नाटक एसएसएलसी उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया 21 अप्रैल, 2023 से शुरू हुआ.

इस साल कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा के लिए 8 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं. उपलब्ध होने पर, कर्नाटक एसएसएलसी परिणामों की जांच करने के लिए डायरेक्ट लिंक यहां प्रदान किया जाएगा.

कर्नाटक एसएसएलसी कक्षा 10वीं रिजल्ट 2023 ऐसे करें चेक:

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2. होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3. अब, अपना रजिस्टर्ड नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

स्टेप 4. अपना विवरण जमा करें और रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

स्टेप 5. भविष्य के लिए रिजल्ट का एक प्रिंटआउट डाउनलोड करें.

लगभग 8.6 लाख उम्मीदवारों का कर्नाटक एसएसएलसी रिजल्ट 2023 आज घोषित किया गया. इस वर्ष कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 83.89 प्रतिशत दर्ज किया गया. 2022 में, पास प्रतिशत 85.63 प्रतिशत दर्ज किया गया था. कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा 28 मार्च 2023 से 11 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थी. इसके रिजल्ट आज, 8 मई, 2023 को घोषित किए गए हैं.