Karnataka 2nd PUC Result 2019: कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) ने सोमवार को 2nd प्री यूनिवर्सिटी (Pre-university PUC II) का रिजल्ट जारी कर दिया है. सभी अभ्यर्थी कर्नाटक बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in और kseeb.kar.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते है. बोर्ड के मुताबिक परीक्षा में कुल 61.73% अभ्यर्थी सफल हुए है. जिसमें से 68.2% लड़कियां है. ग्रामीण इलाकों के 62.88% जबकि शहरी इलाकों के 61.38% अभ्यर्थी पास हुए है. इसमें से साइंस स्ट्रीम के 66.58% और कॉमर्स स्ट्रीम के 66.39% अभ्यर्थियों ने बाजी मारी है.
ऐसे देखें अपना रिजल्ट-
- आधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in या karresults.nic.in पर जाएं
- वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा
- जिसपर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा
- यहां पूछी गई सभी जरूरी सूचना (रिजस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर आदि) भरकर सबमिट कर दें.
- डिटेल्स डालने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें. आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
- आप अपना रिजल्ट दोपहर 12 बजे से डाउनलोड कर सकते है.
बोर्ड ने परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 18 मार्च को किया था. जिसके लिए 8.41 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. वहीं 6.73 लाख स्टूडेंट्स ने पीयू सेकंड ईयर के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को 35 फीसदी अंक लाने जरुरी है.