JAC Class 10th Paper Leak: झारखंड बोर्ड 10वीं का पेपर लीक! आरोप सही पाए जाने के बाद विज्ञान की परीक्षा रद्द; जांच के आदेश जारी
Representative Image Created Using AI

JAC Class 10th Paper Leak: झारखंड बोर्ड की 10वीं कक्षा की विज्ञान (सैद्धांतिक) परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सामने आया है. JAC की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा प्रश्नपत्र असली पेपर से मेल खा रहा है. झारखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू हुई थी, जिसमें विज्ञान की परीक्षा 20 फरवरी को निर्धारित थी. लेकिन परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र वायरल होने लगा. जब आज सुबह 9:45 बजे परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र खोले गए, तो इसे वायरल पेपर से मिलाया गया और लीक की पुष्टि हो गई.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के अधिकारियों ने इस लीक की पुष्टि की है और परीक्षा रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस मामले की विस्तृत जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति बनाई जा रही है.

ये भी पढें: Jharkhand Science Paper Leak: झारखंड में दसवीं बोर्ड के साइंस का पेपर वायरल, परीक्षा होगी रद्द

पहले भी लीक हुआ था हिंदी का पेपर

इससे पहले 18 फरवरी को हिंदी का पेपर लीक होने की शिकायत मिली थी. छात्र नेता देवेंद्र महतो ने JAC सचिव जयंत मिश्रा से मुलाकात कर शिकायत की थी कि हिंदी का पेपर परीक्षा से कुछ घंटे पहले वायरल हो गया था. उन्होंने विज्ञान के प्रश्नपत्र के लीक होने की भी जानकारी दी थी.

झारखंड बोर्ड की अपील

पेपर लीक की खबरों के बीच JAC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया था, जिसमें छात्रों से अफवाहों पर ध्यान न देने और आधिकारिक अपडेट का इंतजार करने की अपील की गई थी. परिषद का कहना है कि परीक्षा को पारदर्शिता और गोपनीयता के साथ संचालित करना उनकी प्राथमिकता है.

अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि JAC परीक्षा को रद्द कर फिर से आयोजित करेगा या कोई अन्य फैसला लिया जाएगा.