JEE And NEET Exams Guidelines: जेईई मेन (JEE Main) और नीट (NEET) परीक्षा से पहले NAT ने जारी की गाइडलाइन, छात्रों को करना होगा इन नियमों का पालन
परीक्षा की प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits- PTI)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन (JEE Main) और नीट (NEET) परीक्षा की तारीख तय हो गई है. सरकार जिसे अब टालने के मूड में नजर नहीं आ रही है. इसी कड़ी में अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET और JEE परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं. परीक्षा के दौरान छात्रों को इसका पालन करना होगा. गाइडलाइन के मुताबिक साल के जेईई, एनईईटी के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को अनिवार्य रूप से फेस मास्क और हाथ के दस्ताने पहनना होगा. बल्कि परीक्षा केंद्र में पानी और हैंड सैनिटाइजर की एक व्यक्तिगत बोतल भी रखनी होगी. छात्रों को खुद बताना होगा कि वो COVID-19 पॉजिटिव नहीं है और न ही किसी कोरोना के मरीज़ के संपर्क में आए हैं.

परीक्षा के दौरान सभी छात्रों को 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी. क्लास में थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना पड़ेगा. तापमान 37.4 ° C / 99.4 ° F से कम होगी उन्हें क्लास में बैठने की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा जिस छात्र का तापमान ज्यादा होगा. उसके लिए अलग से क्लास में बैठकर अपना परीक्षा देना पड़ेगा. छात्रों को सोशल डीस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

परीक्षा के दौरान छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र के मैप का हाइपर लिंक भी दिया जाएगा. इस गूगल मैप के साहारे छात्र आसानी से अपने केंद्र तक पहुंच सकेंगे. जेईई मेन (JEE Main) और नीट (NEET) परीक्षा खत्म होने पर उन्हें नियमों का पालन करते हुए बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी. यह भी पढ़ें:- NEET Admit Card 2020: NTA जल्द जारी करेगा नीट 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड, ntaneet.nic.in से करें डाउनलोड.

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते नीट और जेईई मेन परीक्षाओं को दो बार स्थगित किया जा चुका है. पहले ये परीक्षाएं मई में होनी थीं, जिन्हें बाद में जुलाई में करवाने का फैसला किया गया. हालांकि संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नीट और जेईई मेन की परीक्षाएं सितंबर में कराने का फैसला किया गया. अब जेईई मेन की परीक्षाएं एक से छह सितंबर और नीट की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जानी है.