NEET 2020 Admit Cards: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर एक नोटिस जारी कर बताया है कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2020 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा. नीट 2020 की परीक्षा 13 सितंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी. इस दौरान कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए कड़े प्रोटोकॉल लागू होंगे.
विभिन्न उच्च शैक्षणिक पाठ्यक्रमों और संस्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए ने बताया कि एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का रोल नंबर, परीक्षा केंद्र नंबर और पता, प्रश्न पत्र माध्यम आदि जानकारियां होंगी. सभी उम्मीदवार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. NEET/JEE Exams 2020: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने नीट और जेईई परीक्षा टालने का समर्थन किया, केंद्र सरकार से कही ये बात
नोटिस में कहा गया है “उम्मीदवार की सुविधा के लिए, केंद्र किस शहर में है इसकी अग्रिम सूचना एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदक को दी जा रही है. एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किया जाएगा.” साथ ही उम्मीदवारों और उनके माता-पिता को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइटों- nta.ac.in और nta.neet.nic.in को सभी नवीनतम अपडेट्स जानने के लिए चेक करते रहने की सलाह दी गई है. साथ ही कुछ हेल्पलाइन नंबर भी बताए गए है, जिससे उम्मीदवार किसी भी जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं.
उम्मीदवार आधिकारिक सूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उल्लेखनीय है कि एनईईटी हर साल नीट परीक्षा मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित करती है. इस परीक्षा में देशभर के लाखों छात्र शामिल होते है. हालांकि इस साल कोरोना वायरस के कहर और लॉकडाउन के चलते नीट 2020 एग्जाम के आयोजन में देरी हुई है.