JEE Main Exam Date 2021: जेईई मेन परीक्षा की तारीख आज होगी घोषित, शिक्षा मंत्री ने की पुष्टि
प्रतिकत्मिक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन 2021 परीक्षा तिथि आज शाम 6 बजे घोषित की जाएगी. अधिसूचना जारी करने और बाद में अधिसूचना वापस लेने के कारण पैदा हुए भ्रम के बाद शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने पुष्टि की है कि वह आज जेईई मेन 2021 परीक्षा की तारीखों की घोषणा करेंगे. अपने ट्विटर हैंडल पर शिक्षा मंत्री ने लिखा है, जेईई मेन परीक्षाओं के बारे में अपने रचनात्मक सुझाव साझा करने के लिए आप सभी का धन्यवाद. हमने आपके सुझावों की जांच की है. मैं आज शाम 6 बजे परीक्षा अनुसूची की घोषणा करूंगा. यह भी पढ़ें: SSC CHSL 2020: एसएससी सीएचएसएल के आवेदन की तारीख आगे बढ़ी, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स

जेईई मेन 2021 परीक्षा तिथियां:

कल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने jEEain.nta.nic.in पर JEE Main 2021 की अधिसूचना जारी की थी. अधिसूचना ने लिखा था कि परीक्षा फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में चार बार आयोजित की जाएगी. नोटिस में यह भी पढ़ा गया था कि फरवरी की परीक्षा 22 फरवरी से 25 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी.

देखें ट्वीट:

अधिसूचना जारी होने के कुछ घंटों बाद, हालांकि, NTA ने इसे वापस ले लिया. शिक्षा मंत्रालय ने बाद में जारी किया कि परीक्षा की तारीखें फाइनल नहीं थीं और पुष्टि जल्द ही शेयर की जाएगी. तारीखों की घोषणा आज शिक्षा मंत्री द्वारा शाम 6 बजे की जाएगी.