JEE Main April 2020: जेईई मेन परीक्षा के लिए NTA ने शुरू की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, jeemain.nta.nic.in पर ऐसे करें आवेदन 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) 2020 अप्रैल सत्र के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बताना चाहते है कि जो भी उम्मीदवार जेईई मेन 2020 अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: unsplash.com)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint Entrance Examination) 2020 अप्रैल सत्र के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बताना चाहते है कि जो भी उम्मीदवार जेईई मेन 2020 अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in  पर जाकर कर सकते हैं.

बता दें कि जेईई मेन 2020 जनवरी और अप्रैल सत्र में बेहतर रैंकिंग को ऑल इंडिया रैंकिंग माना जाएगा.जेईई मेन 2020 ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया आज (7 फरवरी) से शुरू हो गई है और यह 7 मार्च 2020 तक चलेगी.इसी के साथ सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तारीख तक की [प्रतीक्षा न करें और जेईई मेन 2020 अप्रैल सत्र के लिए तुरंत आवेदन करें ताकि बाद में आपको किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े. यह भी पढ़े-JEE Main Result 2020: जेईई मेन 2020 का रिजल्ट जारी, 9 छात्रों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल, jeemain.nta.nic.in पर ऐसे चेक करें परिणाम

जेईई मेन 2020 परीक्षा 5, 7, 8, 9 और 11 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली है. जेईई मेन 2020 के लिए रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषित होंगे. इस परीक्षा में वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने इससे पहले ही जनवरी सत्र की परीक्षा दी होगी.

जेईई मेन अप्रैल 2020 परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन?

Share Now

\