SSC GD Admit Card 2025: एसएससी जीडी एडमिट कार्ड और परीक्षा शहर से जुड़ी जानकारी जारी, वेबसाइट ssc.gov.in से करें डाउनलोड
Credit-(File Photo)

SSC GD Admit Card 2025: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कांस्टेबल (GD) परीक्षा 2025 से जुड़ी अहम जानकारी साझा की है. परीक्षा की तारीख, शहर और एडमिट कार्ड जारी होने की तिथियां अब आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवार लॉगिन मॉड्यूल के जरिए उपलब्ध हैं. SSC की नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा शहर की जानकारी परीक्षा की शिफ्ट से 10 दिन पहले उपलब्ध होगी. वहीं, एडमिट कार्ड परीक्षा की हर शिफ्ट से चार दिन पहले क्षेत्रीय SSC वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा.

उम्मीदवार अपने क्षेत्रीय SSC वेबसाइट्स पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढें: SSC GD Constable Exam 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन का आखिरी मौका आज, ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in के जरिए करें अप्लाई

परीक्षा की तारीखें और पैटर्न:

SSC कांस्टेबल (GD) परीक्षा 2025 का आयोजन 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी 2025 को किया जाएगा. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और इसे अंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा में कुल 80 ऑब्जेक्टिव-टाइप प्रश्न होंगे, जिनमें प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं. गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होगी.

रिक्तियों का विवरण

यह भर्ती अभियान बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF), इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (SSF), असम राइफल्स (AR) में राइफलमैन (GD), और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में सिपाही के 39,481 पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है.

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

  • SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं
  • अपने क्षेत्रीय SSC की वेबसाइट पर जाएं
  • “SSC GD Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें और प्रिंट कर लें

उम्मीदवारों से अपील है कि परीक्षा से जुड़ी सभी अपडेट्स के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.