SSC GD Constable Exam 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन का आखिरी मौका आज, ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in के जरिए करें अप्लाई
Credit-(File Photo)

SSC GD Constable Exam 2025: एसएससी जीडी (SSC GD) कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अगर आप आवेदन में कोई गलती सुधारना चाहते हैं, तो इसके लिए 5 नवंबर से 7 नवंबर 2024 तक विकल्प उपलब्ध होगा. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी, जो जनवरी या फरवरी 2025 में संभावित है.

ये भी पढें: SSC GD Constable Recruitment 2024: युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ में निकली भर्तियां, जाने डिटेल्स

SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2025: आवेदन कैसे करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर "Apply Online" पर क्लिक करें
  • यहां Constable (GD) in CAPFs, SSF, Rifleman (GD) in Assam Rifles, और Sepoy in Narcotics Control Bureau Exam 2025 फॉर्म चुनें
  • अब 'Register Now' पर क्लिक करें और लॉग इन बनाने के लिए जरूरी जानकारी भरें
  • अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड से साइन इन करें
  • आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी जानकारी दर्ज करें
  • आवेदन शुल्क जमा करें, सभी जानकारी की पुष्टि करें, और फिर आवेदन जमा करें

SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2025 पात्रता

एसएससी जीडी (SSC GD) कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार को 10वीं कक्षा पास होना चाहिए. इसके अलावा 1 जनवरी 2025 तक उम्मीदवार की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए.

SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2025: आवेदन शुल्क

एसएससी जीडी (SSC GD) कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. हालांकि, महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और पूर्व सैनिकों (ESM) को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.

SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2025: कुल रिक्तियां

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य विभिन्न बलों में कुल 39,481 पदों को भरना है, जिनमें शामिल हैं:

  • सीमा सुरक्षा बल (BSF): 15,654 पद
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF): 7,145 पद
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF): 11,541 पद
  • सशस्त्र सीमा बल (SSB): 819 पद
  • भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP): 3,017 पद
  • असम राइफल्स (AR): 1,248 पद
  • सचिवालय सुरक्षा बल (SSF): 35 पद
  • नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB): 22 पद

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें ताकि भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकें.