नई दिल्ली: मोदी सरकार जेईई और एनईईटी (नीट) के लिए तैयारी करनेवाले छात्रों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. दरअसल सरकार ने इन परीक्षाओं की तैयारी के नाम पर होनेवाले कोचिंग का भारी भरकम खर्च पूरी तरह से खत्म करने के लिए सरहनीय कदम उठाया है. खबरों की माने तो 2019 से नवगठित नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं को मुफ्त में आयोजित करने के साथ ही मुफ्त कोचिंग की भी सहूलियत देगी.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मानव संसाधन विकास मंत्रालय इस योजना के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की 2,697 परीक्षण अभ्यास केंद्रों को अगले साल से शिक्षण केंद्रों मेंपरिवर्तित कर देगी. इस योजना को समय पर पूरा करने के लिए अगले महीने से कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
इसी क्रम में एनटीए अपनी एप और ऑफिशियल वेबसाइट 1 सितंबर को लांच करेगी. 1 सितंबर को ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई और एनईईटी के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू करेंगी. इसके लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित कि गई है.
इससे पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा की थी कि वर्ष 2019 से राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस और नीट दो बार आयोजित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि एनटीए के अंतर्गत सभी परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी और जहां कंप्यूटर केंद्र नहीं हैं, वहां इसे स्थापित किया जाएगा और छात्र अगस्त के अंत में या सितंबर में इसपर अभ्यास कर सकते हैं.
जेईई-मेंस परीक्षा जनवरी और अप्रैल में आयोजित की जाएगी, जबकि नीट फरवरी और मई में दो बार आयोजित की जाएगी. जेईई मेंस और नीट परीक्षाओं को आयोजित कराने की जिम्मेदारी एनटीए को दी गई है. नवंबर 2017 में एनटीए को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी. इसका गठन उच्च शैक्षणिक संस्थानों की प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन के लिए शैक्षणिक प्रणाली में बड़े सुधार के उद्देश्य से किया गया था.