CBSE 12वीं बोर्ड की परीक्षा में नहीं मिली सफलता? जानिए कम्पार्टमेंट परीक्षा के बारे में
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: All India Radio News/ Facebook)

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं कक्षा का परिणाम गुरुवार (2 मई) को घोषित किया. जिन स्टूडेंट्स ने इस साल सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस बार परीक्षा में कुल 83.4 फीसदी छात्र पास हुए हैं जबकि 99 हजार 207 स्टूडेंट्स की कम्पार्टमेंट (Compartment) आई है. जिन स्टूडेंट्स ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा पास कर ली है वो अब आगे की पढ़ाई की तैयारी में जुट गए हैं. हालांकि, जो छात्र किसी एक या फिर दो विषय में फेल हो गए हैं, उन्हें कम्पार्टमेंट परीक्षा देनी होगी.

सीबीएसई ने दो मई को एक ऑफिशियल सर्कुलर जारी किया था जिसमें सीबीएसई परिणाम 2019 की प्रक्रिया की जानकारी दी गई है. इस ऑफिशियल सर्कुलर में वेरिफिकेशन और रीवैल्युएशन का टाइमलाइन बताया गया है जो कि सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद शुरू होंगे. वैसे स्टूडेंट्स जो एक या दो विषयों में असफल रहे, उन्हें अगले सीबीएसई कम्पार्टमेंट परीक्षाओं में उपस्थित होना होगा. यह भी पढ़ें- CBSE Result 2019 Merit list: इस बार सेन्ट्रल बोर्ड में हंसिका शुक्ला और करिश्मा ने मारी बाजी, देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

गौरतलब है कि सीबीएसई 12वीं कक्षा के परिणाम में इस साल लड़कियां, लड़कों के मुकाबले अव्वल रहीं. 12वीं कक्षा के परिणामों में तिरूवनंतपुरम क्षेत्र में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत सबसे अधिक रहा. बोर्ड एक एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 88.70 रहा जो लड़कों के उत्तीर्ण प्रतिशत 79.40 के मुकाबले नौ प्रतिशत अधिक है. ट्रांसजेंडरों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.3 रहा.' बोर्ड के तिरूवनंतपुरम क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अधिक 98.20 प्रतिशत रहा. इसके बाद चेन्नई में 92.93 प्रतिशत और दिल्ली में 91.87 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए. दिल्ली में पिछले साल के 89 प्रतिशत के मुकाबले उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का प्रतिशत इस साल अधिक रहा.