SSC Hall Ticket 2025: कक्षा 10वीं के छात्रों को दो दिन में मिलेगा हॉल टिकट, एसएससी बोर्ड ने किया तारीख का ऐलान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

SSC Hall Ticket 2025: कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. दरअसल, महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Maharashtra State Board of Secondary Education) और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Board of Higher Secondary Education) ने फरवरी-मार्च 2025 परीक्षा के लिए महाराष्ट्र एसएससी हॉल टिकट 2025 की ऑनलाइन रिलीज की तारीख की घोषणा की है. बोर्ड द्वारा की गई घोषणा के अनुसार 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए हॉल टिकट सोमवार यानी 20 फरवरी से उपलब्ध होंगे. सभी माध्यमिक विद्यालयों के लिए फरवरी-मार्च 2025 की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र सोमवार को बोर्ड की वेबसाइट www.mahahsscboard.in पर ऑनलाइन जारी किए जाएंगे, जिसके बाद 20 जनवरी 2025 से एडमिट कार्ड इस लिंक के माध्यम से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. इस संबंध में किसी भी तकनीकी समस्या की स्थिति में माध्यमिक विद्यालयों को मंडलीय बोर्ड से संपर्क करने का निर्देश दिया गया है. यह भी पढ़ें: UP Board's 'Help Desk' Started: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने शुरू किया हेल्प डेस्क, छात्रों को मिलेगी एजुकेशनल समस्याओं में मदद

परीक्षा हॉल टिकट ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें?

1- फरवरी-मार्च 2025 के लिए सभी संभागीय बोर्ड आदि के सभी माध्यमिक विद्यालयों द्वारा 10वीं परीक्षा के ऑनलाइन एडमिट कार्ड प्रिंट करके छात्रों को दिए जाने हैं.

2- हॉल टिकट ऑनलाइन प्रिंट करते समय छात्रों से कोई अलग शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए. उक्त प्रवेश पत्र प्रधानाध्यापक द्वारा मुद्रित एवं हस्ताक्षरित होना चाहिए.

3- जिन आवेदनों को ‘Paid’ स्टेटस प्राप्त हुआ है उनके एडमिट कार्ड ‘Paid Status Admit Card’ विकल्प के माध्यम से उपलब्ध होंगे.

4- जिन विद्यार्थियों ने अत्यधिक विलंब से आवेदन पत्र भरा है और विभागीय बोर्ड के माध्यम से Extra Seat No दिया है, उनके प्रवेश पत्र ‘Extra Seat No Admit Card’ विकल्प के माध्यम से उपलब्ध होंगे।

5- यदि किसी छात्र का एडमिट कार्ड खो जाता है, तो संबंधित माध्यमिक विद्यालयों को दोबारा प्रिंट लेना चाहिए और लाल स्याही से डुप्लिकेट की टिप्पणी के साथ छात्रों को एडमिट कार्ड देना चाहिए. ऐसे निर्देश दिए गए हैं.

वहीं 12वीं यानी हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा फरवरी-मार्च 2025 के लिए सभी संभागीय बोर्ड के छात्रों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिए गए हैं. फरवरी-मार्च 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 10 जनवरी से सभी हायर सेकेंडरी स्कूल जूनियर कॉलेजों को उपलब्ध करा दिए गए हैं. 12वीं के एडमिट कार्ड www.mahahsscboard.in वेबसाइट से एडमिट कार्ड लिंक से डाउनलोड किए जा सकते हैं.