CBSE 10th, 12th Admit Card 2023 Released: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं

CBSE 10-12th Admit Card 2023 Released: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे छात्रों का अज इंतजार ख़त्म हुआ. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर दिया गया है. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक कारने के साथ ही डाउनलोड कर सकते हैं.

सीबीएसई डेटशीट के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी. वहीं हाईस्कूल की परीक्षा 21 मार्च तक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 5 अप्रैल 2023 तक चलेगी. बोर्ड परीक्षा का आयोजन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक किया जाएगा. यह भी पढ़े: CBSE Board Exams 2023: अगले साल से केवल एक बार होंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, सिलेबस भी बदला

ऐसे करें डाउनलोड:

  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद स्कूल लॉगिन लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.यहां सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • अब आप सीबीएसई एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.

बता दें कि 10वीं और 12वीं, दोनों ही कक्षाओं के लिए परीक्षाएं सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होंगी और दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होंगी. सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक, दसवीं कक्षा के लिए पहला टेस्ट पेंटिंग का है. 27 फरवरी को दसवीं कक्षा के लिए अंग्रेजी की परीक्षा ली जाएगी. 4 मार्च को विज्ञान की परीक्षा होगी। 11 मार्च को संस्कृत, 15 मार्च को सोशल साइंस, 17 मार्च को हिंदी और 21 मार्च को गणित की परीक्षा ली जाएगी.

वहीं 12वीं कक्षा के लिए 15 फरवरी को पहली परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप की होगी.20 फरवरी को हिंदी, 24 फरवरी को इंग्लिश, 28 फरवरी को केमिस्ट्री, 2 मार्च को जियोग्राफी, 6 मार्च को फिजिक्स, 9 मार्च को लीगल स्टडीज, 11 मार्च को गणित, 16 मार्च को बायोलॉजी और 17 मार्च को इकोनॉमिक्स की परीक्षा ली जाएगी.

सीबीएसई के मुताबिक, 12वीं कक्षा के लिए 20 मार्च को पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा ली जाएगी, 25 मार्च को बिजनेस स्टडीज, 29 मार्च को हिस्ट्री, 31 मार्च को अकाउंटेंसी, 1 अप्रैल को होम साइंस और 3 अप्रैल को सोशियोलॉजी की परीक्षा होगी, 4 अप्रैल को होने वाली उर्दू, संस्कृत व टैक्सेशन आदि की परीक्षाएं अब 27 मार्च को ली जाएंगी। 5 अप्रैल को साइकोलॉजी की आखरी परीक्षा ली जाएगी.