CBSE 10th Result 2020: केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक बोले-CBSE कक्षा 10वीं के नतीजे कल घोषित किए जाएंगे

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की 10वीं कक्षा के छात्रों को रिजल्ट के लिए अब एक और दिन इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि सीबीएसई के नतीजे बुधवार को जारी होंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीबीएसई दसवीं के नतीजे कल यानि 15 जुलाई को घोषित होंगे.

HRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Photo Credits: Twitter)

CBSE 10th Result 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की 10वीं कक्षा के छात्रों को रिजल्ट के लिए अब एक और दिन इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (HRD Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) ने बताया कि सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) के नतीजे बुधवार को जारी होंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीबीएसई दसवीं के नतीजे कल यानि 15 जुलाई को घोषित होंगे.

ज्ञात हो कि इससे पहले सीबीएसई बोर्ड ने अचानक सोमवार को 12वीं के नतीजे जारी किये थे. सीबीएसई बोर्ड के 12वीं में इस साल 88.78 फीसदी छात्र पास हुए हैं. यह भी पढ़ें-CBSE 12th Result 2020 Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित, 88.78 प्रतिशत छात्र हुए पास

केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ( सीबीएसई) बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में  25 जून को  10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं को रद्द करने की जानकारी देते हुए कहा था कि इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर वे नतीजे जारी करेंगे.

Share Now

\