BSE Odisha Class 10 Result 2018: नतीजे घोषित, bseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर ऐसे करें चेक
ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित (File image)

भुवनेश्वर: थोडा देर ही सही लेकिन ओडिशा बोर्ड ने सोमवार को 10वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है. बोर्ड ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट bseodisha.nic.in पर नतीजें जारी किए है. छात्र इसके अलावा orissaresults.nic.in पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बोर्ड के मुताबिक इस साल 76.23 प्रत‍िशत छात्र पास हुए हैं.

फरवरी महीनें में आयोजित परीक्षा में 5.9 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. पिछले वर्ष 10वीं का कुल 85.28% उत्तीर्ण हुए थे. जिसमें लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था.

वहीं बोर्ड ने र‍िजल्‍ट संबधित समस्याओं हेतु छात्रों के लिए हेल्‍पलाइन नंबर 0671-2412059 और 0671-2412060 जारी किया है. छात्र हेल्‍पलाइन नंबरपर सुबह 10 से शाम 7 बजे तक अपने सवाल पूछ सकते हैं. यह सात द‍िनों तक काम करेगा.

ऐसे देखें रिजल्ट:

छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट orissaresults.nic.in या  bseodisha.nic.in पर जाएं

होम पेज ओपन होने पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालें.

इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.

छात्र ऑनलाइन मार्कशीट को देखने के साथ ही यही से डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं.

एसएमएस के जरिए भी छात्र रिजल्ट देख सकते है रिजल्ट-

-रिजल्ट आने के बाद बोर्ड की वेबसाइट जल्दी नहीं खुलती है

-ऐसे में छात्रों को अपने मोबाइल से एसएमएस में जाकर - OR10<अपना रोल नंबर> - टाइप कर 5656750 पर भेजना होगा

बता दें कि छात्रों को 10वीं कक्षा की ओरिजिनल मार्कशीट केवल उन्हें उनके स्कूल में ही मिलेगी. ओडिशा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का आयोजन बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन, ओडिशा करता है. बोर्ड की स्थापना 1953 में की गई थी. इसका मुख्यालय कटक में है.